Tuesday 26 December 2017

SWINE FLU ALERT: एक दिन में मिले 28 नए पॉजिटिव मरीज, 3 और मौत


जयपुर। प्रदेश में जाड़ों के मौसम में स्वाइन फ्लू का मिशिगन वायरस सक्रिय है। इस कारण स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। और इस बीमारी की जद में आए मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। 
Latest राजस्थान न्यूज़

स्वाइन फ्लू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसकी रोकथाम के चिकित्सा विभाग के इंतजामों और दावों की पोल खुलती नजर रही है। सोमवार को 28 नए स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्वाइन फ्लू पीड़ितों का आंकड़ा 3472 तक पहुंच गया है।  जयपुर समाचार

स्वाइन फ्लू से बारां, नागौर एमपी निवासी की तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मौत का आंकड़ा भी 266 तक चला गया है। एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ.अजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में तीन मरीज आईसीयू पांच ऑब्जर्वेशन में है। स्वाइन फ्लू के गंभीर मरीजों के लिए डेडिकेटेड आईसीयू है। 

लक्षण और बचाव 
स्वाइन फ्लू: स्वाइन फ्लू सूअरों में होने वाला सांस संबंधी संक्रामक रोग है, जो कई स्वाइन इंफ्लुएंजा वायरसों में से एक से फैलता है। इस वायरस में एक ऐसी शक्ति होती है जिससे ये परिवर्तित हो सकता है और यह आसानी से एक से दूसरे में फैलता चला जाता है।   
जयपुर समाचार ताजा

स्वाइन फ्लू के लक्षण    
स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं सर्दी, जुकाम, नजला, उल्टी आना, सूखी खांसी होना, थकान होना, सिरदर्द और आंखों में जलन, आंख से पानी आना, बुखार, दस्त, शरीर में दर्द आदि Swine Flu के लक्षण हैं। 
इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।दूसरे लोगों के संपर्क में भी नहीं आना चाहिए।

Thursday 2 November 2017

वजन घटाने के लिए सिर्फ.....पक्का इरादा

Easy ways to weight loss naturally - Fitness Tips in Hindi
अक्सर हम सभी के मन में सवाल उठता है कि खाने की तलब को कैसे कंट्रोल किया जाए। या फिर यह कैसे मुमकिन है कि हम पसंद का खाएं और फिर भी वजन न बढे। आपके इन सवालों का जवाब हमारे पास है। बस आपको 5 नियमों का पालन करना होगा। इनमें तीन बातें खासतौर पर अहम हैं- एटिट्यूड, प्लानिंग और पक्का इरादा।

खाने खाते समय टीवी से दूर रहें
खाना, पीना, झपकी लेना और चैनल बदलते रहना, अगर आपका ज्यादा वक्त इन सब कामों में बीतता है तो आपका वजन बढना तय है। सबसे पहले अपने लिए हेल्थी और हल्का खाना चुनें, फिर प्लेट में उतना ही रखें, जितना आपके लिए जरूरी हो। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप क्या और कितना खा रहे हैं।

कई बार खाएं, कम खाएं
दिन में 6 से 8 बार थोडा-थोडा खाएं। ध्यान रहे कि आपके शरीर को एनर्जी और मेटाबॉलिजम के लिए एक बार में कुछ ही कैलरी की जरूरत होती है। एक बार ज्यादा खाने से शरीर के पाचन-तंत्र पर फालतू जोर पडता है और बची हुई कैलरी फैट के रूप में शरीर में जमा हो जाती हैं। fitness tips in hindi

दूसरों के साथ शेयर करें
अपना खाना दूसरों के साथ शेयर करना अच्छा आइडिया है। इससे आपकी जुबान को बेहतर स्वाद मिलता है लेकिन खाने का आपका हिस्सा कम हो जाता है, जिससे शरीर में जानेवाली कैलरी घट जाती हैं। यानी आप आप मनपसंद खाना खाकर भी फिट रह सकते हैं, बस मात्रा का ध्यान रखें।

अपने इरादों पर डाटें रहें
यह सच है कि पक्के-से-पक्के इरादे वाला शख्स भी बीच-बीच में ट्रैक से उतर जाता है यानी कुछ छूट ले लेता है। लेकिन ध्यान रखें कि सबसे अहम आखिरी मकसद है। ऐसे में बेहतर है कि जितना जल्दी हो सके, आप ट्रैक पर लौट आएं। यह न सोचें कि एक बार नियम टूट गया तो अब कुछ नहीं हो सकता।

एक्सरसाइज
अपने रोजाना के शेड्यूल में एक्सरसाइज को शामिल करें। कसरत को अपनी रोजाना की जिंदगी का अहम हिस्सा बनाएं। इसके बारे में लिखकर रखें ताकि आप वर्कआउट शेड्यूल के साथ अपना अपॉइंटमेंट न भूलें।

fitness news in hindi, health and fitness news in hindi, lifestyle news in hindi

इन 6 तरीकों से जानें, कितना प्यार करती है आपकी गर्लफ्रैंड

These 6 ways tell how much your girlfriend loves you - Jaipur News in Hindi
सभी पुरूष महिलाओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं। सभी पुरूष महिलाओं का अटेंशन चाहते हैं। लेकिन वे इस उधेडबुन में रह जाते हैं कि सामने वाली स्त्री उसे पसंद करती है या नहीं। लेकिन महिला आपको ऎसे बहुत से संकेत देती हैं। जिससे आप पता लगा सकते हैं कि वह आपको लाइक करती हैं या नहीं। चलिए हम आपकी इस उलझन को सुलझा देते हैं। tips for  healthy married life tips in hindi

इन छोटे-छोटे मगर महत्तवपूर्ण संकेतों के माध्यम से आप जान सकते है कि इज शी लाइक यू। यदि आपको उसकी तरफ से पसंद करने के संकेत मिल रहे है तो आप अपने रिश्ते को आगे बढाने की कोशिश करें।

बालों में उंगली घुमा-
यदि कोई लडकी या महिला आपको देखकर बालों में उंगली घुमाए तो इसका मतलब है कि वह आपका अटेंशन चाहती है। साथ ही आपसे अधिक जुडाव की इच्छा रखती है। वह आपको पसंद करती है और चाहती है कि आप उसके बारे में बात करें, उसकी तारीफ करें। यदि आप ऎसा करेंगे तो आप उस लडकी या स्त्री के दिल में अपनी जगह बना लेंगे।

दौरान बार-बार घडी देखना
यदि कोई लडकी आपसे बातचीत के दौरान बार-बार घडी देखें तो इसका मतलब कि उसको आपकी बातों में दिलचस्पी नहीं है और वह आपकी बातों से बोर हो रही है। इसका साफ मतलब यह भी हो सकता है कि वह जल्दी में हो और उसे कहीं जाना हो। यदि आप चाहते हैं कि वह आपसे दूर ना भागे तो आप तुरंत अपनी बातों पर फूलस्टॉप लगा दें।

आंखों में आंखें डालकर बात करना
यदि कोई लडकी आपसे बातों के दौरान आपकी आंखों में आंखें डालकर बात करें तो इसका अर्थ है कि वह आपसे प्यार करती है। साथी ही वह आप पर पूरा विश्वास करती है। वह आपसे लव रिश्लेशन बढाना चाहती है। वह आपके साथ रिश्ते को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। यदि बातचीत के दौरान वह आपकी ओर देखे और फिर नजरें झुका लें तो समझ जाएं कि वह आपकी और आकर्षित है और आपसे भी इसी आकषर्ण की उम्मीद करती है।

हाथों को अपनी कमर पर रखना
यदि वह आपसे बातचीत के दौरान अपने दोनों हाथों को अपनी कमर पर रखकर खडी है यह इस बात का संकेत है कि उसमें अधिकार की भावना है और वह आपको डॉमिनेट करना चाहती है। यदि वह एक हाथ कमर पर रखकर खडी है तो इसका मतलब है कि वह आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। अगर वह हाथ बांधकर खडी होती है तो इसका मतलब हो सकता है कि उसे आपमें दिलचस्पी ना हो।

बार-बार अपनी पोजीशन बदलना
अगर बैठने के बाद वह बार-बार अपनी पोजीशन बदलती है तो इसका अर्थ है कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है। या यह भी हो सकता है कि वह आपके सामने असहज महसूस कर रही हो। इसका अर्थ यह है कि वह आपसे रिश्ते को लेकर उलझन में है या दुविधा में है।

healthy married life tips in hindi, tips for happy married life in hindi, husband wife relationship tips in hindi

Monday 9 October 2017

दूसरा T20 मुकाबला : सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया

Second T20 Match : India is eying on series win against Australia - Cricket News in Hindi

गुवाहाटी। पहले मैच में नौ विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारत मंगलवार को यहां नवनिर्मित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगा। टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम मेजबान टीम ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। उसने पहले मैच में बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।

उस मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने के बाद मेजबान टीम की कोशिश उसी प्रदर्शन को दोहराने की होगी। बल्लेबाजी आक्रमण पूरी तरह से कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी पर होगी। वहीं निचले क्रम में मनीष पांडे, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या पर टीम को मजबूत स्कोर प्रदान करने का भार होगा। कोहली इस मैच में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अंतिम एकादश में मौका दे सकते हैं। sports news in hindi

वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है। स्पिन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के ऊपर टीम का भार होगा। कुलदीप ने पिछले टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वे वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं। एक बार फिर उन पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को कमर तोडऩे की जिम्मेदारी होगी।

वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलिया को अपनी रणनीतियों पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। उनकी कोई भी नीति इस दौरे पर अभी तक सफल नहीं रही है। नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ के सीरीज से बाहर होने के बाद और ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म में न होने के कारण टीम की बल्लेबाजी का पूरा भार कार्यवाहक कप्तान डेविड वार्नर और उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले आरोन फिंच पर आ गया है। cricket score latest news in hindi

बड़ा स्कोर करने या बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक का अंत तक रहना ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरी हो गया है। गेंदबाजी में नाथन कोल्टर नाइल वनडे के बाद टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए कारगर साबित हुए हैं। उनके अलावा कोई और गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका है। लेग स्पिनर एडम जम्पा से टीम को उम्मीदें हैं लेकिन उनका जादू अभी तक देखने को नहीं मिला है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), मोएजिज हेनरिक्स, आरोन फिंच, टिम पेन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहेरेन्डॉर्फ, नाथन कोल्टर नाइल, ट्रेविस हैड, एडम जम्पा, एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन।

cricket news in hindi, cricket score news in hindi, sports news updates in hindi

घरेलू उपचार स्वाइन फ्लू से बचने के लिए

गर्भावस्था हर महिला के लिए सबसे रोमांचक और महत्तवपूर्ण टाइम होता है। इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रख कर ही आप एक हेल्दी और सुन्दर बेबी को जन्म दे सकती हैं। लेकिन आजकल दिल्ली, जयपुर, लखनऊ जैसे बडी सिटी में स्वाइन फ्लू का ज्यादा फैला हुआ है। तो संक्रमण के लिहाज से गर्भवती महिलाओं को फ्लू आसानी से शिकार बन सकती हैं। गर्भधारणप के वक्त महिलाओं की प्रति रक्षा प्रणाली नाजुक पड जाती है और जिसकी वजह से वो इससे कहीं ज्यादा मात्रा में प्रभावित होती है। गर्भधार के टाइम ये फ्लू तेजी से फैलता है और शरीर कमजोर तथा संक्रमित बना देता है जिससे निमोनिया या भू्रण संकट जैसी खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है।

गर्भवती महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं तो वो महिला अपने घर में ही रहे साथ ही थोडी-थोडी देर के बाद अपने हाथों को फॉश करती रहे, क्योंकि आजकल सेल फोन सभी के पास होता है हम बार-बार अपने फोन को हाथ में लेते ही हैं और यह फ्लू हाथों के ही सबसे ज्यादा फैलता है। साथ ही कम लोगों से मिलें, अपने पास साफ तौलिया, कपडे रखें। Home tips to get rid of swine flu

गर्भवती महिलाओं में समय पर अगर स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत उनका इलाज एंटी वायरल से किया जाना चाहिए जिससे कुछ ही घंटों के अंदर काम करना शुरू कर देता है। अगर समय पर इसका इलाज करा लिया जाए तो एंटी वायरल अपना सही समय पर काम कर देती है।  घरेलू नुस्खे

ताजी सब्जियां और तरल पदार्थो का सेवन home remedies news in hindi
हरी पत्तेदार सब्जियां तरल पदार्थो का खूब सेवन में फोलेट की मात्रा ज्यादा हेाती है। ताजेफल फर्टिलिटी के लिए बहुत लाभकारी होते हैं, क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा ज्यादा होती है। एंटऑक्सीडेंट्स गर्भ धारण की क्षमता को बढाते हैं। कई फल जैसे स्ट्रॉबेरी, सतंरा आदि में फोलेट की मात्रा ज्यादा होती है। फोलेट प्रसव के समय अपने वाली परेशानियों से राहत दिलाता है।

एंटी वारल दवाओं का कोई भी नुकसान नहीं होता नहीं होता न ही शरीर हानी पहुुंचाता है और मां और बच्चा दोनों सेफ रहते हैं।

latest home remedies news in hindi, घरेलू नुस्खे, home remedies tips in hindi 

Thursday 28 September 2017

उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें | Astrology Tips in Hindi

सावधान! लंबे समय तक बैठे रहना, मौत को बुलावा

sitting on one place for a longer period of time increases risk of sudden death - Health Tips in Hindi
न्यूयॉर्क। क्या आपका काम आपको बिना मुड़े एक जगह पर एक-दो घंटे या ज्यादा समय तक बैठने के लिए मजबूर करता है? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। एक शोध की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि जो लोग काफी देर तक एक जगह पर बैठे रहते हैं, उनमें दूसरे लोगों की तुलना में मौत का शुरुआती जोखिम बढ़ सकता है।

शोध के निष्कर्षों से पता चला है कि जो लोग सबसे ज्यादा समय तक बैठे रहते हैं, यानी दिन में 8 से 13 घंटे तक, उनमें मौत का जोखिम 60 से 90 मिनट तक बैठे रहने वालों की तुलना में लगभग दोगुना पाया गया। इसके विपरीत, जो लोग 30 मिनट से कम समय तक एक जगह पर बैठे रहते थे, उनमें मौत का जोखिम सबसे कम रहा।

वेइल कॉर्नेल मेडिकल सेंटर की प्रोफेसर मोनिका सेफर्ड ने कहा, ‘‘शोध बताता है कि लंबे समय तक एक जगह बैठे रहना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है।’’ lifestyle news in hindi

शोध की रिपोर्ट ‘एनाल्स ऑफ इंटरनल मेडिसीन’ में प्रकाशित हुई है। टीम ने 45 वर्ष की उम्र से अधिक 7,985 लोगों पर सात दिनों तक उनकी हिप-माउंटेड गतिविधि पर नजर रखी।

health care tips in hindi,  health news in hindi, health news for women in hindi

आइए मिलते हैं दुनियां की अजीबो-गरीब महिलाओं से

दुनिया में बहुत सी अजब-गजब चीजें है। ऐसे ही दुनिया में बहुत से लोग अजब और थोड़े गजब होते है। आज हम आपको ऐसी अजीबो गरीब महिलाओं के बारे में बताएंगे, जिनको देखकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे।
लीसी वेलास्केज, सबसे बदसूरत महिला लीसी वेलास्केज दुनिया की सबसे बदसूरत औरत कही जाती हैं। असल में लीसी की बीमारी नीयोनेटेल प्रोजेनरॉडय सिंड्रॉम है। ajab gajab news 

एमी मुलिंस, एथिलीट और फैशन मॉडल पेंसिल्वेनिया की एमी मुलिंस अमेरिकन एथिलीट हैं। यह एक्ट्रेस होने के साथ ही फैशन मॉडल भी हैं। इनके जन्म से ही दोनों पैर खराब हैं। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कृत्रिम पैरों से कमाल करना शुरू किया।

अजब गजब न्यूज़

अबीगैल और ब्रिटनी हेन्सेल, एक शरीर, दो सिर अमेरिकी डाइसेफेलिक पैरापेगस जुड़वा बहनें हैं अबीगैल और ब्रिटनी हेन्सेल। ये दोनों गर्दन से जुड़ी हुई हैं। यानी कि इन दो बहनों के सिर अलग-अलग हैं लेकिन बाकी बॉडी जुड़ी हुई है।  ajab gajab news in hindi
स्टेसी हेराल्ड, सबसे छोटी मां स्टेसी हेराल्ड यूएस की रहने वाली दुनिया की सबसे कम हाइट की मां है। वह अब तक 3 बार मां बन चुकी हैं। साल 2000 में स्टेसी ने 5 फीट 9 इंच लम्बे विल से शादी की थी।

अजब गजब न्यूज़ इन हिंदी

ज्योति आमगे, दुनिया की सबसे छोटी महिला नागपुर में रहने वाली केवल दो फ़ुट की ज्योति आमगे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का दर्जा दिया हैं। करीब 24.7 इंच की ज्योति आमगे अब तक की सबसे छोटी महिला मानी जाने वाली अमरीकी नागरिक ब्रिजेट जॉर्डन से भी सात सेंटीमीटर छोटी है।

Wednesday 27 September 2017

घरेलू उपचार: चेहरे के कालेपन को करें दूर

Home remedies to get rid of face blackness - Home Remedies in Hindi
 धूल-धूप और प्रदूषण की वजह से चेहरा काला पड जाता है जिस वजह से हमारी खूबसूरती कहीं खो जाती है। इसीलिए आज हम कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय लाये हैं जिनसे चेहरे का कालापन दूर किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं कैसे....
चेहरे पर चमक लाने के लिए किसी अच्छे से साबुन से अपने चेहरे को धो लें फिर अपनी दोनों हथेलियों पर जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालकर उन्हें आपस में रगडने के पश्चात् ठण्डे पानी की कुुछ बंूदें डालकर दोनों हथेलियों के बीच अपना चेहरा लेकर धीरे-धीरे मलें और कुछ समय ऐसे ही मलती रहें। home remedies to get glow on face in hindi
हल्दी थोडी सी हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगा लें। इससे टैनिंग हटेगी और त्वचा में गजब सा निखार भी आने लगेगा।

जब आपको अपने चेहरे में कुछ चमक लगे तो किसी मुलायम रोयेंदार तौलिये से अपना चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें। बिस्तर में जाते समय यह बात ध्यान में रखें कि कोई चिंता या कडवाहट मन में ना हो।

आलू- आलू को पीसकर पेस्ट बना लें और टैनिंग वाली जगह पर हल्के-हल्के रगडें। थोडी देर बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इसे आप रोजाना भी कर सकते हैं। how to remove black spot from face tips in hindi
दही को अच्छी तरह से मैश करें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर टैनिंग वाली जगह लगाएं। इसे स्क्रब की तरह अच्छे से बॉली पर मसल लें। 30 मिनट के बाद धो लें। आप इसे सप्ताह में दो बार करें।

home remedies for fair skin in hindi, home remedies to get fair skin in hindi, home remedies for face in hindi

बास्केट बॉल खेलता है यह खरगोश, बनाया गिनीज वर्ल्ड विकॉर्ड

Bini the bunny hops into Guinness World Records Amazing Animals - Weird Stories in Hindi
नई दिल्ली। आपने अब तक खरगोश को गाजर-मूली खाते और खेलते-कुदते ही देखा होगा। लेकिन आज आपको एक ऐसे खरगोश के बारे में बताने जा रहे है जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। यह खरगोश बास्केट बॉल खेलता है। इतना ही नहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कैलीफोर्निया का यह बास्केट बॉल खेलने वाले खरगोश ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। इस खरगोश का नाम बिनी द बनी है। off beat news

बिनी द बनी बहुत अच्छे से बास्केट बॉल खेलता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार खरगोश बहुत टैलेंटेड है। यह एक मिनट में करीब 7 बार खेलता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी देखा जा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। weird news

बिनी द बनी अपने इस हुनर की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा में छाया है। इसके अलावा उसने यह भी साबित कर दिया कि जानवरों को भी स्पोर्ट में रुचि होता है। वहीं बिनी द बनी के इस हुनर को लेकर उसके मालिक साई असोर का कहना है कि यह काफी क्रिएटवि है।

यह बिल्कुल बास्केट बॉल के वर्ल्ड फेमस प्लेयर माइकल जॉर्डन की तरह खेलता है। ऐसे में वह उसके इस हुनर को देखते हुए उसे बास्केट बॉल प्रतयिोगिताओं के लिए भी तैयार करेंगे। क्यूट बिनी द बनी सिर्फ बास्केट बॉल ही नहीं पेंटिंग आदि भी काफी अच्छे से करता है।

ajab gajab news in hindi, ajab gajab video, ajab gajab duniya 

Wednesday 20 September 2017

जन्मदिन के मौके पर जानें: करीना कपूर की खास बातें

Birthday special kareena kapoor khan - Bollywood News in Hindiजन्मदिन के मौके पर जानें: करीना कपूर की खास बातें
हजारों-लाखों दिलों की धडकन करीना कपूर आज अपना 36वें जन्मदिन मना रही हैं। अब चाहे स्लिम-ट्रिम जीरो साइज फीगर के लिए मशहूर करीना कपूर खान ने रिफ्यूजी में ही अपनी मासूमियत और खूबसूरत अदाओं से अपनी एक अलग इमेज बना ली थी। वे हर रोल, हर अंदाज में आकर्षक और बेबाक लगीं। करीना कपूर का जन्म मुंबई में हुआ था उनके पिता का नाम रनधीर कपूर और मां का नाम बबिता है और दोनों अपने जमाने के लोकप्रिय स्टार्स रहे हैं। करीना की एक बडी बहन भी है जिनका नाम करिश्मा कपूर है और वो हिन्दी सिनेमा की जाना-मानी अभिनेत्री हैं। उनका पूरा खानदान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से कहीं ना कहीं जुडा हुआ है। उनके प्रशसंको के साथ-साथ बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों का ये मानना है कि करीना कपूर खान एक बेहद उम्दा कलाकार हैं। bollywood news in hindi

करीना कपूर खान ने अपने अभिनय की शुरूआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्युजी के साथ की। इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से नवाजा गया था।

करीना कपूर को प्यार से फैमिली और करीबी दोस्त बेबो कहते हैं। उन्होंने कई शैलियों की फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाये हैं। बता दें कि करीना बालीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है। उनका ऑफस्क्रीन जीवन भी काफी चर्चा में रहता है। अब चाहे शाहिद कपूर के साथ उनका रिलेशन-ब्रेकअप हो या सैफ अली खान शादी।

करीना ने जमनाबाई नर्सी स्कूल मुंबई और वेलहम गल्र्स स्कूल, देहरादून से पढाई की थी। इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज, विलेपार्ले, मुंबई से कॉमर्स की दो साल की पढाई की।

करीना कपूर ने अपने से 10 साल उम्र में बडे एक्टर सैफ अली खान से शादी की है। शादी से पहले उनके अपने सह-अभिनेताओं से रहे अफेयर्स भी मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरते रहे। entertainment news in hindi

खूबसूरत करीना योग और शाकाहारी भोजन को काफी महत्व देती हैं और ये उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा भी है।

करीना बॉलीवुड जगत की पहली इकलौती अभिनेत्री है जिन्होंने पांचों खान के साथ काम किया है। यह तो करीना हो सकती है जिन्होंने फिल्म हीरोइन में एक-दो नहीं बल्कि 138 डिजाइननर साडियां पहनी थी।

करीना कपूर खान उनकी फिल्मों को लेकर इतनी सुर्खियों ने चर्चा नहीं बटोरी जितनी कि 2016 में उनकी मां बनने को लेकर। उनकी प्रेंग्नेसी का आलाम यह था कि लोग उनके बेबी की डिलावीर से लेकर उनके द्वारा पहने गये आउटफिट और फैशन बारे में सब कुछ जानें की लालसा रख रहे हैं। latest entertainment news in hindi

बता दें कि साल 2007 में करीना की सैफ अली खान से फिल्म ओमकारा के सेट पर नजदीकियां बढी थीं। कुछ दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को उन्होंने शादी कर ली। करीना सैफ की दूसरी पत्नी है। करीना कपूर खान और सैफ अली खान एक बेटे के प्राउड पैरेंट बन चकु हैं। 20 दिसंबर को करीना कपूर खान मां बनी और 22 दिसंबर को वह अपने क्यूट बेबी को लेकर घर पहुंच गई। उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है। आपको बता दें कि करीना के बेटे का ये नाम रखने पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। मुंबई में अपने घर पहुंचे करीना और सैफ ने बच्चे की झलक भी कैमरे के सामने दिखाई।
फिल्म सोनम कपूर, स्वरा भारस्कर, करीना कपूर खान और शिखा तल्सानिया के साथ अभिनय करती नजर आने वाली है। ‘वीरे दी वेडिंग’ को एकता कपूर और रिया कपूर इस फिल्म की सह-निर्माता हैं।

latest bollywood gossip in hindi, bollywood news in hindi latest, Hindi Bollywood News & Gossips

चांसलर-वाइस चांसलर पदनाम वाली निजी विवि की डिग्री पर रोक, कुछ निजी विवि ने नई डिग्री छपवाई, आखिर क्यों, पढ़ें

जयपुर । प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए चांसलर (कुलाधिपति ) और वाइस चांसलर (कुलपति) पदनाम लिखी निजी यूनिवर्सिटी की डिग्रियों को प्रमाणित करने से मना कर दिया है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने डिग्री पर चेयरपर्सन और प्रेसीडेंट छपवाना शुरू कर दिया है, जिससे छात्र-छात्राओं को अपनी डिग्री को उच्च शिक्षा विभाग से प्रमाणित करवाने में कोई दिक्कत नहीं हो।
आपको बता दें कि प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय ने एक आदेश जारी करके निजी यूनिवर्सिटी की चांसलर (कुलाधिपति ) और वाइस चांसलर (कुलपति) के पदनाम पर हस्ताक्षर युक्त डिग्रियों को प्रमाणित करने पर रोक लगा दी थी। इस खबर को खास खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव के इस आदेश के बाद निजी यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को दिक्कत आने लगी। छात्र-छात्राओं की दिक्कतों को देखते हुए कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी के संचालकों ने डिग्रियों को दोबारा छपवाया और डिग्री पर विश्वविद्यालय एक्ट के प्रावधानों के तहत चेयरपर्सन और प्रेसीडेंट के पदनाम पर ही हस्ताक्षर करवाए। Rajasthan news in hindi
उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. नाथू लाल सुमन के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग निजी यूनिवर्सिटी की उन डिग्रियों को प्रमाणित नहीं कर रहा है, जिन डिग्रियों पर चांसलर और वाइस चांसलर पदनाम लिखा हुआ है।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग इस तरह की डिग्रियों को दोबारा संबंधित निजी विश्वविद्यालयों को भेज रहा है ।

Friday 1 September 2017

जीवन में खुशियां लाने के लिए करें इस देव को प्रसन्‍न

जिस तरह सृष्टि को आलोकित करने का काम सूर्य करता है उसी तरह जीवन में खुशियां भरने के लिए सूर्य देव को प्रसन्‍न करना बेहद जरूरी है। प्राचीन काल से ही भारतीय ऋषि-मुनि सूर्योदय से पूर्व ब्रह्म बेला में या ठीक सूर्योदय के समय नदी में स्नान करते थे और स्नान के उपरांत भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करते थे।
सूर्य नमस्कार का महत्व
सूर्यदेव पूरे ब्रह्मांड की केन्द्रक शक्ति माने जाते हैं। जीवन में प्रकाश, ज्ञान, ऊर्जा, ऊष्मा, जीवन शक्ति के संचार और रोगाणु-किटाणु (भूत-प्रेत-पिशाचादि) के नाश के लिये जगत के समस्त जीव सूर्यदेव पर निर्भर हैं। सूर्य नमस्कार करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और हमारे जीवन में अज्ञानता के अंधकार को दूर कर शक्ति का संचार करते हैं। सूर्य नमस्कार वैसे तो एक सर्वांग व्यायाम है लेकिन यह व्यायाम के साथ सूर्योपासना का तरीका भी है विधिवत पूजा करने से जो पुण्य प्राप्त होता है उसके समान पुण्य ही सूर्यदेव को प्रात:काल सूर्य नमस्कार करने मिलता है।
कितनी बार करें सूर्य नमस्कार
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य नमस्कार 13 बार करना चाहिये। हर बार सूर्य नमस्कार के साथ-साथ ॐ मित्राय नमः, ॐ रवये नमः, ॐ सूर्याय नमः, ॐ भानवे नमः, ॐ खगाय नमः, ॐ पूष्णे नमः, ॐ हिरण्यगर्भाय नमः, ॐ मरीचये नमः, ॐ आदित्याय नमः, ॐ सवित्रे नमः, ॐ अर्काय नमः, ॐ भास्कराय नमः, ॐ सवितृ सूर्यनारायणाय नमः इन तेरह मंत्रो का उच्चारण भी अवश्य करना चाहिये।
यह भी रखें ध्यान
सूर्य को जल सदैव प्रात:काल में चढ़ाएं। 6 से 7 बजे प्रात: का समय उपयुक्तय है। अधिक विलम्ब से न चढ़ाएं। अधिकाधिक आठ बजे तक जल अवश्य चढ़ा लें। सूर्य को जल चढ़ाते समय सीधा उसे न देखें। सूर्य को जल चढ़ाते समय जल की जो धारा आप बनाते हैं उसमें सूर्य रश्मियों या सूर्य के दर्शन करें। जल चढ़ाने के उपरान्त सूर्य देवता से अपने समस्त् गलतियों की क्षमा याचना करते हुए उनसे प्रार्थना करें-‘हे सूर्य देव! मुझसे जो भी भूलचूक हो गई हैं या मैंने जो गलतियां की हैं, कृपया उन्हें क्षमा कर दें। मुझे स्वास्‍थ्‍य प्रदान करें। मेरे नेत्रों के समस्त कष्ट दूर करते हुए उसमें ज्योति बढ़ाएं। स्वयं सदृश मेरा यश बढ़ाएं। मुझ पर अपनी कृपा सदैव बनाएं रखें। मुझे आशीर्वाद दें जिससे मैं अपना मनुष्यं जीवन सार्थक कर पाऊं।

विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय

हर माता-पिता अपनी संतानों की शादी के लिए बहुत चिंतित और परेशान रहते है और वे चाहते है कि उनकी संतान को सुयोग्य वर या वधु समय पर मिल जाएं। शादी लडकियों के माता पिता के लिए एक बडी वजह है क्योकि ये माना जाता है कि लडकी की शादी समय पर ना हो तो उसके लिए रिश्ते मिलना मुश्किल हो जाता है और लडकी का रिश्ता तय होने में कभी कभी रिश्ते टूटते भी है।
जन्मकुंडली में कई ऐसे योग होते हैं जिनकी वजह से कोई भी पुरुष या स्त्री की विवाह में काफी रूकावट आती है। कई बार ये रूकावट बाहरी बाधाओं की वजह से भी आती हैं। इस प्रकार की स्थिति होने पर शीघ्र विवाह के उपाय करने में समझदारी रहती है। इन उपाय को करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है, तथा विवाह मार्ग की समस्त बाधाएं दूर होती है।
- रविवार के दिन एक पीला कपडा लें और उसमे 7 सुपारी, 7 हल्दी की गांठ, 7 गुड की ढेली, 7 पील फुल, 70 ग्राम चने की दाल, 70 सेंटीमीटर पीला कपडा और 1 पंद्रह का यंत्र रख लें। अब आप इन सबसे माता पार्वती की पूजा करें और पूजन के बाद इन सबको 40 दिनों तक अपने घर में रखें। माता पार्वती के आशीर्वाद से इन 40 दिनों के भीतर ही आपके विवाह के योग बनने आरंभ हो जायेंगे।
- गुरुवार के दिन व्रत रखें और पीली वस्तुओं जैसे पीले कपडे, चने के दाल, हल्दी, या गुड इत्यादि का दान करें तो उन्हें शीघ्र ही लाभ मिलता है। साथ ही व्रत के दौरान उन्हें ब्रहस्पति व्रत कथा भी पढनी चाहियें और केले के पेड पर जल चढाना चाहिये। ध्यान रहें कि आप दिन में कभी भी न सोयें और श्याम के समय पीला ही भोजन करने। इस तरह आप इस उपाय को 21 गुरुवार तक अपनायें।
 माह में पूर्णिमा के दिन आप वाट के पेड की 108 परिक्रमा लगायें और उन्हें मन ही मन विनती करें कि हे प्रभु मेरे विवाह में आई सभी बाधाओं को दूर करें और मुझे मनचाहे वर या वधु का वरदान दें। साथ ही आप उनसे ये भी प्रार्थना करें कि आप दोनों का जीवन सदा खुशियाँ से भरा रहें।
- जब आपके विवाह की बाते चल रही हो तो उस वक्त आप अपने बालों को खुलें रखें। साथ ही अगर आप अपनी किसी सहेली के विवाह में जा रही है तो आप उनके हाथ में लगी मेहंदी से कुछ मेहंदी हाथ में लगायें। इससे भी जल्द आपकी शादी के योग बनते है।
- आप अपने पलंग के नीचे से लोहे के सामान को निकाल दें और बाकि सारी चीजों को सही और साफ सुथरी तरह रखें। हो सके तो आप सामान्य पलंग का इस्तेमाल करें।
- शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को 1100 ग्राम चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। यह प्रयोग तब तक करते रहना है जब तक कि विवाह न हो जाय।
jeevan mantra, relationship tip in hindi, jyotish rashi or nidan, love life astrology in hindi, jivan mantra

Thursday 31 August 2017

नींबू का यह तंत्र-मंत्र दिलाएगा नौकरी, रोजगार और धंधा

तंत्र शास्त्र की भाषा में नींबू में वो खास ताकत है जो ग्रहों के प्रभावों को भी अनुकूल बना सकता है। तंत्र के अनुसार नींबू को अगर खास तरीके काम लिया जाए तो नौकरी सहित कई तरह की समस्याओं से निजात मिल सकती है।
एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपको नौकरी, रोजगार के कोई घाटे नहीं रहेंगे। एक दागरहित बड़ा नींबू लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। बेरोजगारी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।
किसी भी प्रतिष्ठा न के आगे हरी मिर्च के साथ एक नींबू टांगें। जिस तरह एक प्याज टांगने से वह आसपास की गर्मी सोख लेता है उसी तरह नींबू बुरी नजर को सोख लेता है। नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है।
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू एवं 4 लौंग लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमानजी के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें। इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।
यदि किसी बच्चे को या बड़े इंसान को किसी की बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर के उपर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान पर या किसी तिराहे पर फेंक दें। नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखें। जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रीय नहीं हो पाती है।
अपना भाग्य चमकाने के लिए एक नींबू लें और उसको अपने सिर के उपर से सात बार वार कर उसके दो टुकड़ें करें। बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ अर दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें।
यदि घर में कोई व्यक्ति या बच्चा रोगग्रस्त है तो शनिवार को एक नींबू लेकर रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं। फिर एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दो दिशा में संध्या समय फैंक दें। यह टोटका किसी जानकार से पूछकर करेंगे तो अच्छा होगा। क्योंकि इसमें समय का विशेष महत्व होता है।

हिन्दी सिनेमा के 15 पात्र, जिन्होंने दिए कुछ गंभीर जीवन लक्ष्य

सिनेमा अभिव्यक्ति का वो माध्यम है जो दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोडता है। कई बार कथाकार अपनी कलम से ऐसे पात्रों की रचना कर देते हैं जो दर्शकों के दिमाग में एक अमिट छाप छोड देते हैं। फिल्म के पात्रों का दर्शकों के साथ सीधा संबंध होता है और दर्शक फिल्म देखने के बाद उन भूमिकाओं को याद करते हुए सिनेमाघरों से बाहर निकलता है। 100 साल से ज्यादा पुराने भारतीय सिनेमा इतिहास में यूं तो कई ऐसे किरदार हैं जिन्हें दर्शक भूल नहीं पाये हैं लेकिन हम आज आपको 15 ऐसे पात्रों की याद दिलाना चाहेंगे जिन्होंने दर्शकों को जीवन में महत्त्वपूर्ण लक्ष्यों को दिया है। आइये डालते हैं एक नजर इन किरदारों/पात्रों पर—
बन्नी (रणबीर कपूर) ये जवानी है दीवानी
करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने ‘बन्नी’ नामक युवक की भूमिका निभाई थी। इस किरदार की सबसे बडी विशेषता इसकी दृढता थी। वह जिन्दगी को जीने के सपने देखता था और उन्हीं पर दृढ रहता था। जीवन में आने वाली कठिनाइयों और असफलताओं के बावजूद वह जो सोचता था, चाहता था उसका पीछा करता था और सफल होता। इस पात्र ने युवाओं को बहुत प्रभावित किया।
लैला (कैटरीना कैफ) जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने ‘लैला’ नामक युवती की भूमिका अदा की, जिसके लिए उनकी काफी सराहना की गई थी। आशावादी, आधुनिक, मजेदार और स्वतंत्र—यही लैला है। वह वर्तमान में रहती है, वह जीवन को प्यार करती है, जैसा कि वह जानती है कि यह सुंदर है और दूसरों को इसका अहसास कराती है। उसे अपने द्वारा किये गये कृत्यों के लिए कोई पछतावा नहीं है।
रानी (कंगना रनौत) क्वीन
विकास बहल ने एक ऐसे पात्र को रचा जिसने महिलाओं में जबरदस्त आत्मविश्वास जगाया। उन्हें इस बात का अहसास कराया कि वे चाहें तो जिन्दगी में बहुत कुछ कर सकती हैं। सिर्फ अपने हौंसले को मजबूत करना है। एक डरपोक लडकी से एक आश्वस्त महिला बनने की साहसी कथा थी क्वीन।
रोमिला दत्ता (प्रीति जिंटा) लक्ष्य
रोमिला दत्ता के रूप में एक आकांक्षापूर्ण पत्रकार का किरदार, जो महिलाओं को प्रोत्साहन देता है। इस किरदार का कहना है अपने लक्ष्य को मत भूलो, इसके रास्ते में आने वाली बाधाओं से डरो नहीं बल्कि उन्हें दूर करो और अपना लक्ष्य अर्जित करो।
करण शेरगिल (ऋतिक रोशन) लक्ष्य
फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म का यह किरदार हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम क्योंकर ‘मैं ऐसा क्यूं हूं’ कहते हैं। इस पात्र ने अपनी महत्त्वाकांक्षा को पालने का तरीका दिखाया। इसने इस बात को सिखाया कि किस तरह से हम अपनी महत्त्वाकांक्षा का पालन कर सकते हैं। चौबीसों घंटे अपनी महत्त्वाकांक्षा को सामने रखो और उसे पाने के लिए प्रयासरत रहो, एक न एक दिन आप उसे प्राप्त कर ही लेंगे। फरहान की कलम से निकला बेहतरीन पात्र जो भुलाये नहीं भूलता।
गीत (करीना कपूर खान) जब वी मेट
गुजरे और आने वाले पल से ज्यादा अपने वर्तमान पल को जीयो। इस पल को जितना खुशी से बिता सकते हो बिताओ यही जिन्दगी है। आने वाला पल कैसा होगा और जो बीत गया वो कैसा था, उस पर विचार करने या अफसोस करने से अच्छा है जो चल रहा है उसे जियो। इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट की गीत का किरदार यही संदेश देता है। यह कहता है हमारे पास हमारे भविष्य पर कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए सबसे बेहतर है वो लम्हा जिसमें हम रह रहे हैं, उसके लिए हमें कोई पछतावा नहीं होना चाहिए।
शिवानी शिवाजी राय (रानी मुखर्जी) मर्दानी
जहांगीर खान (डिअर जिन्दगी) शाहरुख खान
आयशा (वेकअप सिड) कोंकणा सेन
विद्या बागची (विद्या बालन) कहानी
मिशेल मैकनेली (रानी मुखर्जी) ब्लैक
कबीर खान (चक दे इंडिया) शाहरुख खान
भुवन (आमिर खान) लगान
शशि गोडबोले (इंग्लिश विंग्लिश) श्रीदेवी
हरप्रीत सिंह बेदी (रणबीर कपूर) रॉकेट सिंह सेल्समेन ऑफ द ईयर
bollywood news in hindi, latest bollywood news in hindi, bollywood latest update in hindi, top bollywood news in hindi, bollywood movies

भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस

नई दिल्ली। एलियंस को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने कई प्रकार के दावे किए है। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है किएलियंस जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। वहीं, कुछेक का कहना है कि आज भी इस दुनिया में एलियंस है। इसी कडी में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में शोध कर रहे एक एक भारतीय वैज्ञानिक ने नया दावा किया है। भारतीय युवा वैज्ञानिक का कहना है कि ये एलियंस हमारी पृथ्वी पर हो रही विकास कार्यों पर निगाह रख रहे है।
उन्होंने एलियंस का ठिकाना खोज निकालने का दावा किया है। आपको बता दें कि इस वैज्ञानिक का नाम विशाल गज्जर है। विशाल ने ऐसे एफआरबी (फास्ट रेडियो बर्स्ट) का पता लगाया है जो तीस लाख वर्ष दूर एक छोटी गैलेक्सी से भेजे जा रहे हैं।
विशाल का कहना है कि ऐसे रेडियो सिग्नल ऑस्ट्रेलिया स्थित ऑबजरबैटरी में 2 नवंबर 2012 को भी सुने गये थे। लेकिन विशाल गज्जर ने जिन रेडियो सिग्नल्स को पकड़ा है उनकी फ्रीक्वेंसी पहले से कहीं ज्यादा है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये सिग्लन एलियंस ने अपने स्पेस क्राफ्ट को भेजे हैं।

इस महीने में जन्मी लड़कियों का ऐसा होता है स्वभाव

शास्त्रों- पुराणों में ऐसा कहा गया है कि स्त्रियों का स्वाभाव आज तक खुद भगवान भी नहीं जान पाएं तो इंसान और बड़े बड़े महापुरुष कैसे जान सकते है। आजकल लड़के, लड़कियों को समझने के चक्कर में सालों- साल शादी नहीं करते और जिंदगी भर उन्हें समझते ही रह जाते है। चेन्नई एक्सप्रेस तो आपने देखी ही होगी, उसमे भी शाहरुख खान खुद कहता कि औरत को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लेकिन आज हमने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है, जी हाँ अब आप आसानी से अपने साथ की स्त्रियों के स्वाभाव के बारे में पता लगा सकते है। आज हम आपको ज्योतिष विद्या के माध्यम से बताने जा रहे हैं किस माह में जन्मी स्त्रियां कैसी होती है।
जनवरी और फरवरी-
सबसे पहली बात इन माह में जन्मी स्त्रियां देखने में बेहद आकर्षक होती है, ये सामान्य गोरे रंग व गेहुआं रंग की होती है, इनकी आँखें और स्माइल बहुत ही मनमोहक होती है। ऐसी स्त्रियां स्वाभाव से हसमुख व सर्वगुण संपन्न होती है। इनका स्वाभाव शांत व उदार होता है अथवा इन्हे आराम करना बहुत पसंद होता है,जिसकी वजह से ये कभी आलसी और असावधान हो जाती हैै।इनके वैवाहिक जीवन में मतभेद होते रहते है व अपने परिवार की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है। ऐसी स्त्रियों को अतिथि सत्कार करना अच्छे से आता है जिसकी वजह लोग इनसे मिलना जुलना पसंद करते है। लोग ऐसी स्त्रियों के पीछे इनकी तारीफ करते है।
मार्च और अप्रैल-
जिन स्त्रियों का जन्म मार्च और अप्रैल में होता है वे मीठा बोलती है, संस्कारी व व्यवहारकुशल होती है, ऐसी स्त्रियां मन से बिलकुल साफ़ होती होती, अपने मन में कुछ भी रखना नहीं जानती।जो भी मन में होता है वे कह देती है। ऐसी स्त्रियां बहुत ही धनवान और पुत्र वाली होती है, व भगवान पर उनका विश्वास कुछ ज्यादा ही होता है या यूँ कहले की धर्म कर्म के मामले में ज्यादा ज्ञान रखती है। ये रूप रंग से काफी सुन्दर होती है और अपने व्यव्हार की वजह से जल्दी सबसे घुल मिल जाती है। ऐसी स्त्री हर क्षेत्र में कलात्मक होती है, इनका स्वाभाव हठीला होता है, अगर इन्हे कुछ बुरा लग जाए तो वे उस बात को मन में घर कर लेती है, जिसके कारण उनके लोगों से व्यव्हार जल्दी टूट जाते है। लेकिन सबसे अच्छी बात इनमे ये होती है कि ये जिसको भी प्यार करती है उनके लिए हमेशा तत्पर रहती है, उन्हें कभी भी किसी चीज़ कि कमी नहीं होने देती।
मई और जून-
जिन स्त्रियों का जन्म इन महीने में हुआ हो वे स्वाभाव से बहुत गुस्सैल होती है, छोटी से छोटी बातों में उनका गुस्सा आना निश्चित हैं। इनका रूप रंग साफ़ व गुलाबी रंग का होता है व इन्हे अपने परिवार से खूब प्रेम होता है। ऐसी स्त्रियां चतुर और कामुक भी होती है। कोई भी व्यक्ति इनसे पहले दिन मिलते ही इनसे प्रभावित हो जाता है, जितनी जल्दी इन स्त्रियों के लोगों के सम्बन्ध बनते है उतनी ही जल्दी ख़राब भी हो जाते है।
जुलाई और अगस्त-
जिन स्त्रियों का जन्म इन महीनो में होता है उन्हें जीवन में रानी जैसा सुख मिलता है, इनके अंदर अच्छे से अच्छे गुण पाए जाते है, जिसकी वजह से इन्हे हर जगह आदर सम्मान मिलता है। इनका व्यव्हार धैर्यवान व शांत होता है, ये उसूलों कि पक्की व अनुशासन प्रिय होती है।
सितम्बर और अक्टूबर-
जिन स्त्रियों का जन्म इन माह में होता है वे भाग्य शाली होती है, ऐसी स्त्रियां धनवान, परिश्रमी व सभी कार्यों को करने में निपुर्ण होती है, अपने जीवन में अपने परिवार का अधिक ख्याल रखती है। ये अपने काम व भावना को दबाकर रखना पसंद करती है। हर चीज़ को जांचना परखना इनके स्वाभाव में होता है, वैसे तो ये हसमुख स्वाभाव की होती है, लेकिन इन्हे जल्दी गुस्सा आता है जिसकी वजह से इनको अधिक नुकसान झेलना पड़ता है। कोई भी काम करने से पहले ये आशा बाँध लेती है और विफल हो जाने पर जल्दी निराश हो जाती है।
नवंबर और दिसंबर-
इन दोनों माह में जन्मी स्त्रियां छोटे कद वाली, छोटी गर्दन व साँवले रंग की होती है। ये किसी भी बात से जल्दी डर जाती है ऐसी स्त्रियां अपने प्रेम पर अधिक शक करती है, ये काम के प्रति लापरवाह होती है जिसकी वजह से इनका जीवन साथी इनसे कटा कटा से रहते है। कभी- कभी ये अपशब्द भी बोल जाती है जिसकी वजह से इनके परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बचत के मामले में ये एक्सपर्ट होती है व धन जोड़कर रखती है, जिसकी वजह से ये अपने परिवार को बुरे समय से बचा लेती है।

Wednesday 30 August 2017

वास्तु में ये गलतियां ना हो तो होंगे वारे-न्यारे, सुख-समृद्धि घर में पसरेगी

वास्तु, प्रकृति से मनुष्य के सामंजस्य को बनाये रखने की वह अद्भुत कला है जो दस दिशाओं (पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व यानी ईशान, दक्षिण पूर्व यानी आग्नेय, दक्षिण- पश्चिम यानी नैऋत्य , उत्तर -पश्चिम यानी वायव्य, आकाश और पाताल) तथा पांच तत्वों (आकाश, वायु, जल, अग्नि एवं पृथ्वी) पर आधारित होती है। किसी भी दिशा या तत्व के असंतुलित अथवा दोषपूर्ण हो जाने से वास्तु नकारात्मक प्रभाव देने लगती है। जिसके कारण उसमें रहने वालों को बहुत सी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में कुछ खास बातों को ध्यान में रखने से घर में बरकत आती है और पैसों की कभी कमी नहीं आती।
जिस तरह से भवन या भूखंड के निर्माण में वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है , उसी तरह निर्मित भवन के भीतर भी उपयोग में आने वाले सामान को सही दिशा में रखना आवश्यक है, वरना उसका नकारात्मक असर वहां रहने वालों को प्रभावित करेगा।
ड्रेसिंग टेबल आज के समय में सबसे अधिक उपयोग में आती है। भवन के उत्तर या पूर्व की दिशा इसके लिए उपयुक्त मानी गयी है। परंतु इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि ड्रेसिंग टेबल में लगा आईना सोने के पलंग के ठीक सामने न हो और सोते समय उसमें शरीर का कोई अंग भी दिखाई न देता हो। यदि ऐसा है तो सोने से पहले उस आईने को ढक देना चाहिए अन्यथा पति-पत्नी के रिश्ते तो खराब होंगे ही, बीमारिया भी पीछा नहीं छोड़ेंगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, जनरेटर, ट्रांसफॉर्मर, इन्वर्टर, मिक्सी, विद्युत् मीटर आदि को सदैव दक्षिण पूर्व अथवा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए।

Friday 18 August 2017

बिहार में बाढ का कहर जारी : अब तक 119 मौतें, 93 लाख लोग प्रभावित

बिहार में 15 जिलों में बाढ से लोगों फंसे हुए है। पिछले दिनों में कोसी और गंडक के जलस्तर में कमी देखी गई, लेकिन लोगों की परेशानियों में वैसी की वैसी बनी हुई है। इस बीच बाढ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है। राज्यभर में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढक़र 119 हो गई है, जबकि राज्य की करीब 93 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है। सरकार भले ही राहत और बचाव कार्यो का दावा कर रही हो, लेकिन कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अभी भी राहत कार्य नहीं पहुंचा है। latest bihar news in hindi
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बुधवार तक बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर, गोपालगंज जिले के 93 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित थी। अब बाढ़ का पानी सहरसा जिले में भी फैल गया है।
विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य के 15 जिलों के 93 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
राज्य में अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 119 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 23 लोग अररिया में मरे, जबकि पूर्वी चंपारण में 11, पश्चिम चंपारण में 11, किशनगंज में 11, सुपौल में 11, सीतामढ़ी में 12, मधुबनी में 7, कटिहार में सात, मधेपुरा में 5, पूर्णिया में 5, दरभंगा में 4, सहरसा में 4, गोपालगंज में 3 और खगडय़िा में 3 और सिहौर में 2 लोगों की मौत हो गई है।
अमृत ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी से घिरे 3.59 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इन क्षेत्रों में 504 राहत शिविर खोले गए हैं, जिनमें करीब 2.13 लाख लोग शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1,112 सामुदायिक रसोई खोले गए हैं, जिसमें तीन लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित गोपालगंज, बगहा, बेतिया, रक्सौल तथा पूर्वी चंपारण का हवाई सर्वेक्षण कर बाढग़्रस्त इलाकों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने बेतिया हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर पश्चिम चंपारण जिले में आई बाढ़ प्रभावित इलाके में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यो की स्थिति की समीक्षा की।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रभावित जिलों में लगातार सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ ) की टीमें लगी हुई हैं। इन 15 जिलों में एनडीआरएफ की 27 टीमों के 1110 जवान अपनी 114 नौकाओं और एसडीआरएफ की 16 टीमों के 446 जवान 92 नौकाओं तथा सेना के 630 जवान 70 नौकाओं के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ चिकित्सकों का चलंत दस्ता भी प्रभावित इलाकों में लगा हुआ है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधन सचिव आऱ क़े महाजन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए निजी चिकित्सकों को को भी काम पर लगाया जाएगा। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

जयललिता की मौत की न्यायिक जांच को भतीजी की पार्टी ने बताया हास्यास्पद

चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन की न्यायिक जांच की घोषणा को उनकी भतीजी के नेतृत्व वाले मंच एमजीआर अम्मा दीपा पेरवई ने हास्यापद बताया है। एमजीआर अम्मा दीपा पेरवई ने कहा है कि जयललिता के निधन की न्यायिक जांच की सरकार की घोषणा हास्यास्पद है। जे. दीपा के नेतृत्व वाले मंच ने देर गुरुवार एक बयान में कहा, यह एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाने का प्रयास है। बयान में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में किसी आयोग के स्थान पर केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराए जाने की मांग की।
मंच ने कहा कि जयललिता के निधन के बाद से ही एआईएडीएमके के 1.5 करोड़ कार्यकर्ता उनकी मौत के कारण की जांच कराए जाने की मांग कर रहे थे। बयान के मुताबिक, जेल में बंद एआईएडीएमके की महासचिव वी.के. शशिकला के परिवार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी जांच आयोग गठित करने के लिए आगे नहीं आए।
बयान में जयललिता के पोएस गार्डन आवास को एक स्मारक में तब्दील करने को निरंकुशता करार देते हुए इसकी निंदा की गई है। कहा गया है कि इसे दिवंगत मुख्यमंत्री के रक्त संबंधियों की मर्जी के बिना किया जा रहा है। दीपा ने कहा कि वह ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी, क्योंकि जयललिता के आवास पर उनका कानूनी अधिकार है।

अगर पंचक के दौरान किए ये काम तो हो जाएंगे बरबाद

जब चंद्रमा गोचर में कुंभ और मीन राशि से होकर गुजरता है तो यह समय अशुभ माना जाता है इस दौरान चंद्रमा धनिष्ठा से लेकर शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती से होते हुए गुजरता है इसमें नक्षत्रों की संख्या पांच होती है इस कारण इन्हें पंचक कहा जाता है। कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हे विशेष रुप से पंचक के दौरान करने की मनाही होती है। पंचक में आने वाले नक्षत्रों में शुभ कार्य हो सकते हैं। पंचक में आने वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वार के साथ मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बनाता है, वहीं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्यों में श्रेष्ठ माने गए हैं। पंचक को भले ही अशुभ माना जाता है, लेकिन इस दौरान सगाई, विवाह आदि शुभ कार्य भी किए जाते हैं। पंचक में आने वाले तीन नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद व रेवती रविवार को होने से आनंद आदि 28 योगों में से 3 शुभ योग बनाते हैं, ये शुभ योग इस प्रकार हैं- चर, स्थिर व प्रवर्ध।
इन शुभ योगों से सफलता व धन लाभ का विचार किया जाता है।
रोग पंचक: रविवार को शुरू होने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है। इसके प्रभाव से ये पांच दिन शारीरिक और मानसिक परेशानियों वाले होते हैं। इस पंचक में किसी भी तरह के शुभ काम नहीं करने चाहिए। हर तरह के मांगलिक कार्यों में ये पंचक अशुभ माना गया है।
राज पंचक: सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है। ये पंचक शुभ माना जाता है। इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है। राज पंचक में संपत्ति से जुड़े काम करना भी शुभ रहता है।
अग्नि पंचक: मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है। इन पांच दिनों में कोर्ट कचहरी और विवाद आदि के फैसले, अपना हक प्राप्त करने वाले काम किए जा सकते हैं। इस पंचक में अग्नि का भय होता है। इस पंचक में किसी भी तरह का निर्माण कार्य, औजार और मशीनरी कामों की शुरुआत करना अशुभ माना गया है। इनसे नुकसान हो सकता है।
मृत्यु पंचक: शनिवार को शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है। नाम से ही पता चलता है कि अशुभ दिन से शुरू होने वाला ये पंचक मृत्यु के बराबर परेशानी देने वाला होता है। इन पांच दिनों में किसी भी तरह के जोखिम भरे काम नहीं करना चाहिए। इसके प्रभाव से विवाद, चोट, दुर्घटना आदि होने का खतरा रहता है।
चोर पंचक : शुक्रवार को शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है। इस पंचक में यात्रा करने की मनाही है। इस पंचक में लेन-देन, व्यापार और किसी भी तरह के सौदे भी नहीं करने चाहिए। मना किए गए कार्य करने से धन हानि हो सकती है।
इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक में ऊपर दी गई बातों का पालन करना जरूरी नहीं माना गया है। इन दो दिनों में शुरू होने वाले दिनों में पंचक के पांच कामों के अलावा किसी भी तरह के शुभ काम किए जा सकते हैं|
vastu tips in hindi, horoscope in hindi, today's horoscope in hindi, astrology tips in hindi, marriage tips in hindi, today's horoscope news in hindi

क्या हुआ जब खुली सड़क पर निकले सिद्धार्थ-जैकलीन

इन दिनों बॉलीवुड के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस अपनी आने वाली फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ प्रमोशन में व्यस्त है। वहीं आपको बता दें कि शाहरूख की तरह सिड और जैक भी नई तरकीब निकाला है। जी हां आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों खुली सड़क पर बाइक से घूमते नजर आए। जी हां हम आपको दोनों का कुछ ऐसा ही नजार देखने को मिला। हाल ही में दोनों मुंबई के बांद्रा में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे।इस दौरान जैकलीन और सिद्धार्थ बाइक की सवारी करते नजर आए। जैकलीन पीछे बैठी हुई थी जबकि सिद्धार्थ बाइक चला रहे थे। वहीं दोनों के फैंस मौका देखकर उनकी फोटो और वीडिया बनाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने नया गाना ‘बंदूक मेरी लैला’ रिलीज किया था। bollywood news in hindi
जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का रैपर अवतार सामने आया था। इस गाने में पहली बार एक्टर ने रफ्तार के साथ रैप किया है। इसके अलावा गाने को देखने की एक और वजह जैकलीन हैं। इस गाने में सिद्धार्थ और जैकलीन गुंडो से भागते हुए और हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं।
गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन भरा अंदाज तो वही जैकलीन अंदाज काफी हॉट है। जैकलीन इस वीडियो में काफी हॉट लग रही हैं। इस सॉन्ग को सिद्धार्थ और जैकलीन ने मुबंई के अंधेरी के एक रॉक कैफे में लॉन्च किया। जिस दौरान दोनों ने खूब मस्ती भी की।

हेडन के दिल में भी बसा है भारत, राष्ट्रगान का किया अंग्रेजी अनुवाद

भारत ने मंगलवार (15 अगस्त) को अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर भारत को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिलीं। क्रिकेट हस्तियां भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं। जहां पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने उसी दिन काफी भावनात्मक संदेश दिया, वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मैसेज भी वायरल हुआ। हेडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अनोखे अंदाज में बधाई दी।  latest sport news in hindi

हेडन ने भारत के राष्ट्रगान का अंग्रेजी में अनुवाद कर दिया और उन्होंने इसकी फोटो भी पोस्ट की है। हेडन ने लिखा कि सभी के दिलों पर राज करने वाला भारत ही है, जिसका नाम पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्रविड़, ओडिशा और बंगाल के दिल में बसता है, जिसका नाम हिमालय की वादियों में गूंजता है, गंगा-यमुना नदियों के पानी में उसका नाम बहता है, हिंद महासागर की लहरों में उसका नाम चमकता है।
वह आपको आशीर्वाद दे और आपकी रक्षा करे, वह आपको खुश रखे और आप पर उसकी दया बनी रहे, वह आपको अपनी शांति दे, अभी और हमेशा के लिए, तथास्तु। उल्लेखनीय है कि हेडन अक्सर भारतीय त्योहारों पर सोशल मीडिया के माध्यम से यहां के लोगों को बधाई देते रहते हैं। 45 वर्षीय हेडन ने वर्ष 1993 से 2009 के बीच 103 टेस्ट में 8625 रन, 161 वनडे में 6111 रन और 9 टी20 मुकाबलों में 308 रन बनाए थे।
India sport news in hindi, cricket news in hindi, latest sports update in hindi, latest cricket update in hindi

Wednesday 16 August 2017

5 TIPS: सास-बहू की तकरार को बदलें मस्ती और खुशी में

घर-परिवार में कहासुनी होना कोई नई बात नहीं है लेकिन सास-बहू में तकरार हमेशा विवाद का कारण बनती है। ऐसे में कुछ ज्योतिषीय उपायों को अपनाया जाए तो न केवल सास-बहू में कभी कोई विवाद या कहासुनी नहीं होगी बल्कि उनके प्रेम में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी।
यदि सास-बहू दोनों में अक्सर तकरार होती हो तो दोनों के कमरे पर उनका साथ खिंचवाया गया चित्र फ्रेम करवाकर लगाएं। इससे दोनों के मध्य मधुर संबंध बनेंगे। यह प्रयोग में लिया हुआ नुस्खा है।
सास और बहू दोनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए इससे न केवल घर का माहौल शांत रहेगा बल्कि संबंधों में भी मधुरता आएगी। ऐसे में गायत्री मंत्र की रिकार्डिंग भी चलाई जा सकती है।
दोनों में आपस में नहीं बनने पर हर शनिवार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने और घी का दीपक प्रज्वलित करने से भी घर में शांति आती है।
अगर हो सके तो डाइनिंग रूम और घर के अन्य स्थान पर भोजन करने की बजाय यदि रसोईघर में किया जाए तो पारिवारिक सदस्यों पर राहू का असर कम होता है। इससे घर में शांति और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।
यदि दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाती हैं तो एक प्रयोग और भी किया जा सकता है। घर में कदम्ब के पेड़ की डाली रखना शुरू कर दें कुछ ही दिनों में असर दिखने लग जाएगा।

लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, कहीं डोकलाम से ध्यान हटाने के लिए तो नहीं?

लद्दाख। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। डोकलाम के बाद अब चीनी सैनिकों ने लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी के चलते उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई और भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस खदेड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीनी सैनिकों ने मंगलवार को दो बार लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन दोनों ही बार भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस चीनी सीमा में खदेड दिया। चीनी सैनिकों ने लद्दाख के पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे में घुसैपठ की कोशिश की। चीनी सैनिकों ने लद्दाख के फिंगर फोर और फिंगर फाइव इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की। घुसपैठ की पहली कोशिश मंगलवार की सुबह छह बजे की गई और दूसरी कोशिश सुबह नौ बजे की गई। latest hindi news today

लेकिन भारतीय सैनिकों की सतर्कता के कारण चीनी सैनिकों को वापस उनकी सीमा में खदेड दिया गया। भारतीय जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर दोनों ही बार उनके इरादों को नाकाम कर दिया। घुसपैठ कि कोशिश में नाकाम होते देख चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने भी पत्थरबाजी का मुंहतोड जवाब दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थरबाजी की घटना में दोनों तरफ से 2-2 सैनिकों के घायल हो गए। चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच करीब 30 मिनट तक टकराव चला। ज्ञातव्य है कि जिस इलाके में घुसपैठ की कोशिश की गई, उस इलाके पर भारत और चीन दोनों अपना-अपना दावा करते रहे हैं।

1990 में भारत ने किया था इस इलाके पर दावा:

गौरतलब है बकि वर्ष 1990 के दशक के आखिर में भारत ने बातचीत के दौरान इस इलाके पर अपना दावा किया था तो चीनी सेना ने यहां एक सडक बनाकर इसे अक्साई चीन का हिस्सा बता डाला था। वहीं इससे पहले चीनी सेना झील के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र में लगातार आती रही थी। इस झील का 45 किलोमीटर का हिस्सा भारत में है, जबकि 90 किलोमीटर हिस्सा चीनी क्षेत्र में है।
डोकलाम पर चल रहे गतिरोध के बीच चीनी सैनिकों का लद्दाख की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करना अप्रत्याशित और असामान्य घटना है। माना जा रहा है कि बिना हथियारों के इस्तेमाल किए चीनी सैनिक, भारतीय सैनिकों को उकसाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजेंसियों का मानना है कि इस घटना के पीछे डोकलाम में चल रहा गतिरोध भी हो सकता है। माना जा रहा है कि ये घटना वास्तविक नियंत्रण लेखा के अलावा दूसरे मोर्चों पर तनाव बढाने की चीन की साजिश का हिस्सा हो सकती है। इसी कारण लद्दाख घटना को भी डोकलाम विवाद से जोडकर देखा जा रहा है।
news portal hindi, khabar in hindi, best hindi news today, taja samachar hindi

बेंगलुरु: राहुल गांधी ने लॉन्च की 101 इंदिरा कैंटीन, 10 रुपए में मिलेगा खाना

बेंगलुरु। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन लॉन्च की है। इस इंदिरा कैंटिन में गरीबों को 10 रुपए में खाना मिलेगा। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने अपने भाषण में कहा था कि मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि बुधवार से बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन खुलने जा रही है, जहां हर दिन शहर के श्रमिक वर्ग और गरीब प्रवासी सस्ते में भोजन करेंगे। पहले चरण में 101 कैंटीन हर दिन 5 रुपये में शाकाहारी टिफिन (नाश्ता) और 10 रुपये में दोपहर का भोजन और इसी कीमत में रात का भोजन मुहैया कराएंगे। साथ ही इस कैंटीन का शहर के गरीब पर पडे अच्छे और बुरे प्रभाव का अध्ययन कर राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी तरह के कैंटीन खोलेंगे। top hindi news
ज्ञातव्य है कि कर्नाटक सीएम के पास ही वित्त मंत्रालय है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष (2017-18) में सभी 198 वार्डों में पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के प्रसिद्ध अम्मा कैंटीन की तर्ज पर कैंटीन चलाने के लिए बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य कर्नाटक को भूख मुक्त बनाना है। राज्य में हर महीने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) को अन्न भाग्य योजना के 7 किलोग्राम चावल मुफ्त प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे दो वक्त भोजन कर सके
फील्ड मार्शल मानेकशॉ परेड ग्राउंड में करीब 8,000 लोगों की सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि दाल (तूर दाल) की भी सब्सिडी दर पर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्तनपान करा रही माताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए मातृपूर्ण योजना के तहत रोजाना मिड डे मील मुहैया कराया जा रहा है। 2 अक्टूबर से इसका विस्तार राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों तक किया जा रहा है, जिनकी संख्या 12 लाख है।