Wednesday 26 July 2017

चीनी खाने के फायदे, करें डिप्रेशर दूर


बिना शायद ही हम जी सकें। जिस तरह खाने में नमक का महत्व होता है ठीक उसी तरह चीनी का महत्व होता है। अक्सर लोग चीनी का नाम सुनते ही कडवे करेल जैसा मुंह बनाने लगते हैं मानों जैसे सारी बुराई सिर्फ चीनी में ही मौजूद है। मानना कि शक्कर मोटापा, दांतों की सडन और मधुमेह जैसी बीमारी पैदा करती है। लेकिन अगर चीनी को सीमित मात्रा में खाया जाए तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत ही फायदेमंद होती है और वैसे भी इस भाग-दौड भरी जिन्दगी में हर किसी के कंधों पर काम की जिम्मेदारी इतनी अधिक हो जाती है। कि यह टेंशन कभीकभी डिप्रेशन का विक्राल रूप धारल कर लेती है जिससे के कारण व्यक्ति के सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही डिप्रेशर से बचने के लिए ढेर सारी दवाइयाँ खाने की जरूरत है। आपको जानकर ताज्जुब हो कि सिर्फ मीठी खाने से ही आपको डिप्रेशन से राहत मिल सकती है।
चीनी का प्रयोग फिकेपन को दूर करने को किया जाता है। जब भी आपको शरीर में थकावट या लो महसूस हो तो शुगर से बने पदार्थो का सेवन करें। यह शरीर में शुगर के लेवल को ठीक कर नई ऊर्जा देता है। जैसे फू्रड कस्टर्ड, जूस का एक ग्लास, केक का एक टुकडा वगैहर खा कर आप पहले से ज्यादा तरोताजा फील कर सकते
 
चीनी और नींबू-: अगर आप फेस पर कील-मुहांसों से परेशान है तो चीनी में नींबू की कुछ बूंदे मिला ले और इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
अगर आपकी त्वचा धूप की कारण काली पड गई है तो 2 चम्मच कॉफी में 1 चम्मच चीनी मिला कर थोडा सा पानी मिलाएं फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे को लगाएं। यकीन मानिये इसेस आपको चेहरा साफ और ग्लोंइन हो जाएगा।

टूथपेस्ट के कमाल के लाभ

टूथपेस्ट हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में एक है। सुबह-सुबह उठकर सबसे पहले टूथपेस्ट दांत साफ करने के काम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट सिर्फ दांत साफ करने के काम स्ट टाइम इसे हटाने के लिए कितने उपाय आजमाएं होंगे। पर यह जिद्दी एक्ने नहीं कम हुए। तो परेही नहीं आता बल्कि आपके डे्रस पर स्याही या लिपस्टिक का दाग को भी चुटकी में गयाब कर देता है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आगे की स्लाइड्स पर पढें…
हर पर एक भी दाना निकल आये तो बेचैन कर देता है। खास तौर पर जब घर में पार्टी हो। थोडा सा गौर कीजिए लाशान ना हों रात को फेस वॉश करने के बाद एक्न पर थोडा सा टूथपेस्ट लगा लें। दूसरे दिन सुबह आईने में चेहरे पर एक्ने से तो निजात मिलेगी हैं साथ ही दाग साफ नजर आयेगा।
आईना या कांच की टेबल पर चाय का कप रखने से निशान बन जाते हैं, और आपके लाख कोशिश के बावजूद निशान नहीं जा रहा, तो उन्हें हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है। दाग वाली जगत पर थोडासा पेस्ट लगा दें दाग तुरंत साफ हो जाएंगा।
कपडे का दाग टूथपेस्ट करे साफ-:
ड्रेस पर स्याही या लिपस्टिक के दाग लग जाने पर उसे साफ करने में परेशानी होतीहै। तो दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर रखें और साफ पानी से धो लें। इससे कपडे से दाग पूरी तरह से साफ हो जाऐगा।

तेजस्वी पर फैसला : लालू, नीतीश ने अलग-अलग बुलाई विधानमंडल की बैठक

पटना। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में उपजे विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) ने अलग-अलग विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के विधायक और विधान पार्षद हिस्सा लेंगे। इन दोनों पार्टियों की अलग-अलग बुलाई गई बैठक को सियासी हलकों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मामले को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है, हालांकि इसे लेकर कोई भी दल खुलकर कुछ नहीं बोल रहा।

जद (यू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि जद (यू) विधानमंडल दल की बैठक बुधवार शाम पांच बजे बुलाई गई है, इस बैठक में पार्टी के विधायक और विधानपार्षद हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र के पहले इस तरह की बैठक बुलाने की पुरानी परंपरा रही है। तेजस्वी के मसले को लेकर चर्चा के विषय में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
सियासी हलकों में चर्चा है कि शुक्रवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। लालू और नीतीश के बीच कई दिनों से बात भी नहीं हुई है।

इधर, राजद ने भी बुधवार को दोपहर में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। राजद के एक नेता ने बताया कि बुधवार को 12़ 30 बजे से शुरू होने जा रही इस बैठक में सभी विधायकों और विधानपार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य है।

बैठक में आगामी 28 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के प्रश्नों से निपटने की तैयारी को लेकर चर्चा होगी। महागठबंधन के दो दलों राजद और जद (यू) में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद के बीच विपक्षी पार्टी भाजपा ने सदन नहीं चलने देने की चेतावनी दी है।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि तेजस्वी के मुद्दे को लेकर आगामी 28 जुलाई से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र को चलने नहीं दिया जाएगा ।सूत्रों का मानना है कि दोनों पार्टियों की अलग-अलग बुलाई गई बैठक में तेजस्वी के मामले को लेकर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है। ऐसे में इन बैठकों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने सात जुलाई को पटना सहित देशभर के 12 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह मामला वर्ष 2004 का है, जब लालू प्रसाद देश के रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने रेलवे के दो होटल को एक निजी कंपनी को लीज पर दिलाया और इसके बदले में उन्हें पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई।भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जद (यू) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेदाग छवि का हवाला देते हुए तेजस्वी से जनता के सामने आरोपों पर तथ्यों के साथ सफाई देने की मांग रखी है। इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इधर, राजद स्पष्ट कर चुका है कि सभी आरोपों का जवाब सही समय पर और सही जगह पर दिया जाएगा।
politics news in hindi, latest hindi news, hindi news on politics, today's top hindi news

कारगिल विजय के 18 साल : शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, 3 माह चला था युद्ध

पूरे देश में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख कारगिल जंग में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धाजलि अर्पित करेंगे। कारगिल के द्रास में सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के साथ शहीद हुए जवानों के परिवार वालों करगिल के रण बांकुरों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस बार 26 जुलाई को 18वां कारगिल विजय दिवस है।

साल 1999 में पाकिस्तानी सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर भारत की सरजमीं पर अपना कब्जा करने की कोशिश की थी। जिसके फलस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच मई से लेकर जुलाई तक युद्ध चला। 26 जुलाई को भारत ने इस युद्ध में विजय हासिल हुई। लेकिन जीत के साथ इस युद्ध में देश के सैकड़ों जवान के शहीद होने का दर्द भी शामिल था। तब से हर साल 26 जुलाई के दिन कारगिल शहीदों को नमन कर पूरे देश में इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में याद किया जाता है और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए जबकि करीब 1363 घायल हुए थे। वैसे इस लड़ाई में पाकिस्तान मानता है कि उसके करीब 357 सैनिक मारे गए थे लेकिन वास्तव में इस युद्ध में पाकिस्तान के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे।

आपको बाद दें कि 11 मई से भारतीय वायुसेना भी इस जंग में शामिल हो गई थी लेकिन उसने कभी एलओसी पार नहीं की। वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज, मिग-21, मिग 27 और हेलीकॉप्टर ने पाकिस्तानी घुसपैठियों की कमर तोड़ दी। करीब 16 हजार से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर यह लड़ाई लड़ी गई। करीब तीन महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और ताकत का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर हिन्दुस्तानी को गर्व है।
latest hindi news, top hindi news, today's hindi top news, India's top hindi news

डोकलाम विवाद पर भारत को भडका अपना हित साध रहा अमेरिका:चीन

बिजिंग। डोकलाम विवाद को लेेकर चीनी मीडिया लगातार भारत पर हमला बोल रहा है लेकिन अब चीनी मीडिया ने इस मामले में अमेरिका को आडे हाथों लिया। चीनी मीडिया ने डोकलाम विवाद में अमेरिका पर भारत को भडकाने का आरोप लगाया है। चीनी मीडिया का कहना है कि अमेरिका भारत को भडकाकर दक्षिण चीन सागर का फार्मूला अपना रहा है, हालांकि चीन और भारत युद्ध नहीं करना चाहते हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के लेख में लिखा है कि पश्चिमी देश भारत और चीन को सैन्य संघर्ष के लिए उकसाकर रणनीतिक फायदा लेने की जुगत में है, लेकिन इससे अमेरिका को कोई फायदा होनेे वाला नहीं है। साथ ही लेख में लिखा है कि अमेरिका के दखल की वजह से अपने भूभाग की सुरक्षा करना नहीं छोड सकता। ग्लोबल टाइम्स के लेख में डोकलाम विवाद में अमेरिका के अलावा अन्य देशों पर हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।
ऑस्ट्रेलिया पर लगाया चीन ने यह आरोप:
ग्लोबल टाइम्स के लेख में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्री का इरादा भारत-चीन के बीच विवाद की प्रकृति बदलने और भारत को समर्थन दिखाने का है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि जो डोकलाम में हो रहा है, वह टेरिटोरियल विवाद नहीं है। इस इलाके की सीमा पहले ही निर्धारित की जा चुकी है। ज्ञातव्य है कि ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जुली बिशप ने कहा था कि भारत-चीन के बीच विवाद काफी पुराना है और इसको शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहता कि भारत-चीन के बीच विवाद बढे।
अमेरिका का रवैया युद्ध को बढावा दे सकता है:
चीन का कहना है कि अमेरिका का रवैया युद्ध को बढावा दे सकता है। चीन ने कहा है कि जहां भी विवाद होता है, अमेरिका वहां नजर आने लगता है और समस्या को निष्पक्ष रूप से हल करने की बात कहता है। अमेरिका का यह रवैया युद्ध को बढावा दे सकता है। साथ ही लेख में लिखा है कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर विवाद को नजर में रखकर भारत को भडक़ा रहा है।
साथ ही लेख में लिखा है कि करीब आधी सदी पहले चीन-भारत सीमा विवाद के पीछे अमेरिका और रूस का हाथ रहा है। साथ ही लेख में धमकी देते हुए लिखा गया है कि भारत को इस बात को समझना चाहिए कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था है। चीन के साथ युद्ध करने से भारत का विकास प्रभावित होगा।

Thursday 13 July 2017

व्यवसाय में लगातार हो रहा है नुकसान, करें ये उपाय

कई बार देखने में आता है कि खूब चलता हुआ व्यवसाय अचानक से ठप्प हो जाता। या रोजगार नहीं लग पाता। नौकरी लग भी जाती है तो जल्दी से हटना पडता है। ऐसे में कुछ खास उपायों से रोजगार और व्यवसाय में खासा फायदा देखने को मिलता है।
1॰ दुकान खोलने से पहले या कोई भी इंटरव्यू देने जाने से पहले घर के मंदिर या दुकान के पूजाघर में लोबान की धूप लगाएं।
2 शनिवार के दिन दुकान के मुख्य द्वार पर बेदाग नींबू एवं सात हरी मिर्चें लटकानी चाहिए ताकि अवांछित नजर न लगे।
3॰ नागदमन के पौधे की जड़ लाकर इसे दुकान के बाहर लगा देना चाहिए। इससे बंधी हुई दुकान खुल जाती है ।
4॰ दुकान के गल्ले में शुभ-मुहूर्त में श्री-फल लाल वस्त्र में लपेटकर रख देना चाहिए।
5॰ प्रतिदिन संध्या के समय दुकान में माता लक्ष्मी के सामने शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए।
6॰ दुकान अथवा व्यावसायिक प्रतिष्ठान की दीवार पर शूकर-दंत इस प्रकार लगाना चाहिए कि वह दिखाई देता रहे।
7॰ व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा दुकान को नजर से बचाने के लिए काले-घोड़े की नाल को मुख्य द्वार की चौखट के ऊपर ठोकना चाहिए।
8॰ दुकान में मोरपंख की झाडू लेकर निम्नलिखित मंत्र के द्वारा सभी दिशाओं में झाड़ू को घुमाकर वस्तुओं को साफ करना चाहिए। ऐसे में इस मंत्र का जाप जरूर करें- “ॐ ह्रीं ह्रीं क्रीं”
9॰ शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के सम्मुख मोगरे अथवा चमेली के पुष्प अर्पित करने चाहिए।
10. यदि आपके व्यावसायिक प्रतिष्ठान में चूहे आदि जानवरों के बिल हों, तो उन्हें बंद करवाकर बुधवार के दिन गणपति को प्रसाद चढ़ाना चाहिए।
11. सोमवार के दिन अशोक वृक्ष के अखंडित पत्ते लाकर स्वच्छ जल से धोकर दुकान अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर टांगना चाहिए। सूती धागे को पीसी हल्दी में रंगकर उसमें अशोक के पत्तों को बाँधकर लटकाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति चुनाव : आनंदीबेन-नजमा सहित इन चार नामों पर बीजेपी में चर्चा

विपक्ष द्वारा महात्मा गांधी के पोते गोपालगृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी में भी अपने उम्मीदवार को लेकर हलचल तेज हो गई है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बीजेपी ने आनंदीबेन पटेल और नजमा हेपतुल्ला सहित चार नामें की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।

खबरों के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदावर के लिए मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का नाम चर्चा में है।
बीते मंगलवार को कांग्रेस सहित 18 विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए सर्वसम्मति से गोपाल कृष्णा गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि ये चुनाव एकतरफा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आंकड़े को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए। पूर्व आईएएस अधिकारी रहे गोपालकृष्ण गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र हैं। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ और सत्यमेव जयते का काफी महत्व है। ये देश का आईना है। उन्होंने कहा कि सत्य का हमेशा महत्व है। सत्य की हमेशा जीत होती है।
today's top news in hindi, hindi news today, top hindi news today, aaj ke samachar



चीन से टक्कर लेने के मूड में मोदी सरकार, पड़ोसी देशों के साथ सड़क मार्ग पर विचार

केंद्र सरकार सीधे सीधे चीन से लोहा लेने के मूड में है। भारत विदेश नीति को एक तरफ साधने में लगा है, लेकिन पहले पाकिस्तान अब चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जहां एक तरफ चीन वन रोड ओर एक बेल्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। तमाम देशों का समर्थन भी इस बाबत वह ले चुका है। लेकिन भारत ने चीन को इसका जवाब देने की ठान ली है।
जानकारी के मुताबिक मोदी कैबिनेट की हुई बैठक में सड़क परियोजनाओं को लेकर कई फैसले लिए है, जिसमें पड़ोसी देशों के साथ विस्तार बढ़ाने की योजना पर काम करने का सोच रही है। जिसके तहत चीन और बांग्लादेश की सीमा पर भी सड़क परियोजना का विस्तार संभव है।मोदी सरकार मणिपुर में सड़क परियोजनाओं को जल्द विस्तार देने वाली है केंद्र सरकार सीधे सीधे चीन से लोहा लेने के मूड में है। भारत विदेश नीति को एक तरफ साधने में लगा है, लेकिन पहले पाकिस्तान अब चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं
केंद्र सरकार ने दोबारा ठंडे पड़े प्रोजेक्ट योजना को रफ्तार देने की योजना बनाई है। जिससे भूटान,नेपाल ,बांग्लादेश और म्यांमार को सड़क परियोजनाओं से जोड़ा जाना है।
वैसे चीन और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियां भी भारत के लिए सही नहीं है। पाकिस्तान वन रोड वन बेल्ट परियोजना पर चीन के साथ खड़ा है। जो भारत के लिए सही संकेत नहीं है।
top news in hindi, hindi latest news,  latest news on modi, aaj ki taja kahabar

बी-टाऊन की हसीनाओं की तरह पाएं खूबसूरत त्वचा

बी-टाऊन हसीनाओं की खूबसूरती देख कर किसी भी लडकी का दिल मचल सकता है और मन यही बात आती हैं कि काश ऐसा कुछ हो जाए कि वह भी इन बी-टाऊन की हसीनाओं की तरह सुंदर व बेदाग दिखें। पर क्या आपको पता है कि फिल्मों में अभिनेत्रियों को खूबसूरत दिखाने में घरेलू उपायों का बहुत बडा रोल है। हर औरत की यही तमन्ना होती है कि वह हमेशा जवान और खूबसूरत बनी रहे।
एक चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच खीरे का रस और थोडी-सी शुद्ध बेन्जोइन, इन तीनों को ठीक से मिलाकर इससे चेहरा साफ करें। यह घोल चेहरे की सफाई के साथ रोमछिद्रों को संकुचित भी करता है।
एक चम्मच खीरे का रस, एक अंडे की सफेदी, एक चम्मच नींबू का रस तथा चुटकी भर कालीमिर्च। इन सबको मिलाकर ठीक से फेंट लें। इसे चेहरे पर उबटन कीतरह लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। यह खुले रोमछिद्रों को बंद करता है
एक चम्मच मुलतानी मिट्टी एक चम्मच टमाटर का गूदा तथा एक चुटकी फिटकरी इन तीनों को मिलाकर ठीक से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। यह प्रयोग भी खुले रोमछिद्रों की समस्या दूर करता है।
खुले रोमछिद्रों पर स्ट्रोबेरी का गूदा लगाएं। यह खुले रोमछिद्रों को दूर करने में काफी कारगर साबित होता है।
actress lifestyle, health news in hindi, health tips to get fair skin, lifestyle of bollywood actress


सेंसेक्स ने रचा नया इतिहास, पहली बार 32,000 के पार

 देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने 200 अंकों की उछाल लेते हुए नया इतिहास रचा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 207.49 अंकों की बढ़त के साथ 32,012.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 58.35 अंकों की मजबूती के साथ 9,874.45 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.41 अंकों की मजबूती के साथ 31,896.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.7 अंकों की बढ़त के साथ 9,855.80 पर खुला।
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में यह तेजी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान की उम्मीद पर देखने को मिली है। आपको बता दें कि बुधवार को आए रीटेल मंहगाई के आंकड़े भी रिकॉर्ड गिरावट पर दर्ज हुए हैं जिसके चलते बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है।
न में 1.54 फीसदी रही रिटेल महंगाई। इससे पहले मई में केन्द्र सरकार को महंगाई आंकड़ों से बड़ी राहत मिली थी, जब अप्रैल में महंगाई के आंकड़े 2.99 फीसदी से लुढक़कर 2.18 फीसदी पर पहुंच गए थे। जून में केन्द्र सरकार को महंगाई के मोर्चे पर लगातार दूसरे महीने (मई में 0.81 कम हुई थी) राहत मिली है। मई के मुकाबले जून में केन्द्र सरकार को इस बार रीटेल महंगाई के आंकड़ों में 0.64 अंकों की गिरावट है।
सीएसओ द्वारा जारी इन महंगाई के आंकड़ो के मुताबिक जून के आंकड़ों में सरकार को बड़ी राहत मिली है। मई के दौरान कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) रीटेल महंगाई कम होकर 2.18 फीसदी पर रही. जबकि अप्रैल के दौरान रीटेल महंगाई 2.99 फीसदी के स्तर पर थी।

Saturday 8 July 2017

कमल ककडी स्वास्थ्यवर्धक लाभ

कमल ककडी वर्षा और शरद ऋतु की ककडी रोगकारक मानी जाती है। ककडी टेस्ट में मधुर, वातकारक, स्वादिष्ट तथा पित्त का शमन करेन वाली होती है। तो आइये जानते हैं कमल ककडी के अनजाने स्वास्थ्यवध्र्दक लाभों के बारे में…
कमल ककडी में विटामिन बी व सी का बहुत ही अच्छा स्त्रोत पाया जाता है। इसमें मैगनीज, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और फॉसफोरस भी पाया जाता है।
कमल ककडी के बीज पानी के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करने से फेस की त्वचा स्वस्थ व चमकदार होती है।
कमल ककडी में जिंक, कैलशियम और मैगनीशियम भी पाया जाता है। यह खून की कमी से होने वाली बीमारी एनीमिया से भी हमारी रक्षा करता है और रक्त कण के विकास में भी कारगर साबित होता है।
पेट संबंधी बीमारी से निजात-: कमल ककडी के नियमित सेवन से पेट से जुडी बीमारियां भी कम होती है इसलिए आप इसका नियमित सेवन कर सकते हैं और हेल्थी लाइफ जी सकते हैं।
कमल ककडी जड 10 ग्राम, एक कप दूध व एक कप पानी में अच्छे से मसलकर धीमी आंच पर पकाएं। जब दूध शेष रह जाए तब गर्भवती महिला को पिलाने से गर्भावस्था में होने वाले उदरशूल से मुक्ति मिलती है।
कमल ककडी का रस निकालकर चेहरे, हाथ और पैर पर लेप लगाने से वे फटते नहीं है तथा चेहरे की खूबसूरती में भी निखार आता है।

45 के हुए गांगुली : ऑफ साइड के खेल और ‘दादा’गिरी से जीता दिल

नई दिल्ली। प्रिंस ऑफ कोलकाता, महाराजा, बंगाल टाइगर व दादा जैसे नाम से मशहूर बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज शनिवार को 45 साल के हो गए हैं। गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। गांगुली ऑफ साइड पर काफी मजबूत बल्लेबाज थे। गांगुली ने वर्ष 1992 में 20 साल की उम्र में ही पहला वनडे खेल लिया था। हालांकि इसके बाद वे करीब चार साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे।

वर्ष 1996 में उन्होंने वापसी करते हुए अपने पहले ही टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। गांगुली ने लॉड्र्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा रहे इस टेस्ट में 301 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 131 रन बनाए थे। इसी टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन वे सिर्फ पांच रन से शतक चूक गए। यहां से शुरू हुआ गांगुली का सफर कई उपलब्धियों भरा रहा।

उसी साल गांगुली को वनडे में ओपनिंग पर सचिन तेंदुलकर का जोड़ीदार बना दिया गया और यह इतिहास की सबसे खतरनाक जोडिय़ों में से एक साबित हुई। साल 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण सामने आने के बाद गांगुली को भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई। गांगुली की कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में छाप छोड़ी। भारत वर्ष 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचा। गांगुली आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं।
गांगुली ने वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। गांगुली आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स के लिए खेले थे। गांगुली फिलहाल बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य हैं और कमेंटेटर की भूमिका भी निभाते हैं।

गांगुली ने 113 टेस्ट में 42.17 के औसत से 35 अर्धशतक व 16 शतकों की बदौलत 7212 रन बटोरे। उनके 311 वनडे में 41.02 के औसत से 11363 रन रहे। इनमें 72 हाफ सेंचुरी व 22 सेंचुरी शुमार हैं। गांगुली ने मीडियम पेसर गेंदबाजी से टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट चटकाए।
cricket news in hindi, cricket news live, cricket news live score, today cricket news

मनी लॉन्ड्रिंग: मीसा यादव, शैलेश के ठिकानों पर ED ने मारे छापे, की पूछताछ

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की परेशानियां बढती ही जा रही है। बेनामी संपत्ति मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के ठिकानों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय ने यह छापेमारी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास और दो अन्य स्थानों पर की। ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश के बिजवासन, सैनिक फॉर्म और आवास पर की। यह छापेमारी 8 हजार करोड रुपए के घोटाले के मामले में की गई, जो शेल कंपनियों के जरिये काले धन को सफेद करने से जुडा हुआ है। साथ ही ईडी ने मीसा भारती से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ भी की। ईडी ने मीसा भारती के पति शैलेश से भी इस मामले में पूछताछ की। गौरतलब है कि शैलेश पर कालेधन को सफेद करने का आरोप है।

ज्ञातव्य है कि ईडी इस मामले में मीसा के सीए राजेश अग्रवाल और जैन बंधुओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं आयकर विभाग मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार और तेजस्वी यादव की बेनामी प्रॉपर्टी को जब्त कर चुका है। ज्ञातव्य है कि कल शुक्रवार को सीबीआई ने लालू यादव के घर पर रेड की थी। साथ ही सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
लालू यादव ने सीबीआई छापेमारी को राजनीतिक बदले की भावना बताया है। साथ ही लालू ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला।
16 मई को आयकर विभाग नेकी थी छापेमारी:
इससे पहले आयकर विभाग ने 16 मई को लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ कथित 1,000 करोड रुपये की बेनामी संपत्ति के सिलसिले में दिल्ली तथा उसके आसपास उनके 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
top hindi news, today's top news in hindi, hindi khabare, latest hindi news

बशीरघाट: BJP सांसदों को हिरासत में लिया तो दी विशेषाधिकार हनन की धमकी

बशीरहाट। पश्विम बंगाल के बशीरहाट में हुई हिंसा के बाद आज शनिवार को बीजेपी के तीन सांसदों को वहां हिरासत में ले लिया गया और उन्हेें कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन भेज दिया गया। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को बीजेपी सांसद रूपा गांगुली को भी वहां हिरासत में ले लिया गया था। वहीं शनिवार को बीजेपी के 3 सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को सुरक्षा व शांति के मद्देनजर हिरासम में लिया गया। 

बीजेपी सांसद ओम माथुर को पुलिस की यह कार्रवाई इतनी नागवार गुजरी की उन्होनें पुलिस को विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की धमकी दे डाली। पुलिस को धमकाते हुए ओम माथुर ने अधिकारियों से कहा कि सांसदों के अपमान करने पर पुलिसकर्मियों को विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया जा सकता है। वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने पुलिसवालों से सवाल किया कि क्या आप मानते हैं कि वहां दिक्कत है। तो पुलिसवालों ने जवाब देते हुए कहा कि आपके जाने से हो सकती है। 
बशीरहाट। पश्विम बंगाल के बशीरहाट में हुई हिंसा के बाद आज शनिवार को बीजेपी के तीन सांसदों को वहां हिरासत में ले लिया गया और उन्हेें कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन भेज दिया गया। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को बीजेपी सांसद रूपा गांगुली को भी वहां हिरासत में ले लिया गया था। वहीं शनिवार को बीजेपी के 3 सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को सुरक्षा व शांति के मद्देनजर हिरासम में लिया गया। 

बीजेपी सांसद ओम माथुर को पुलिस की यह कार्रवाई इतनी नागवार गुजरी की उन्होनें पुलिस को विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की धमकी दे डाली। पुलिस को धमकाते हुए ओम माथुर ने अधिकारियों से कहा कि सांसदों के अपमान करने पर पुलिसकर्मियों को विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया जा सकता है। वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने पुलिसवालों से सवाल किया कि क्या आप मानते हैं कि वहां दिक्कत है। तो पुलिसवालों ने जवाब देते हुए कहा कि आपके जाने से हो सकती है। 
hindi news, top news in hindi, latest news in hindi, hindi news portal

आतंकी बुरहान की बरसी पर घाटी में हाईअलर्ट, नहीं रोकी गई अमरनाथ यात्रा


श्रीनगर। हिजबुल आतंकी बुरहरन वानी की मौत को आज एक वर्ष पूरा हो गया है। बुरहान वानी की बरसी के अवसर पर घाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। ज्ञातव्य है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। पिछले वर्ष जब सुरक्षाबलों ने एनकांउटर में बुरहान वानी को मौत के घाट उतार दिया था तो उसके बाद घाटी में हिंसा फैल गई थी। इस हिंसा में करीब 75 लोगों की मौत हो गई थी। आज बुरहान वानी की बरसी के मौके पर तनाव की आशंका के चलते कश्मीर घाटी में अलर्ट जारी किया गया है। घाटी में आज इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। वहीं पुलवामा जिले के बुरहान के गृहनगर त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिले में कई जगह पर बुरहान के समर्थक सडकों पर उतर आए थे, इसके बाद यहां कफर््यू लगा दिया गया। साथ ही यहां भारी संख्या में पुलिस और सीआपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा त्राल की तरफ जाने वाली सभी सडकों को भी सील कर दिया गया है। वहीं कुछ संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है।

नहीं रोकी गई अमरनाथ यात्रा:
बुरहान वानी की बरसी पर तनाव की आशंका के चलते अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बढा दी गई है लेकिन यात्रा को रोका नहीं गया है। गौरतलब है कि पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि बुरहान वानी की बरसी पर तनाव की आशंका के चलते एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रोकी जाएगी।
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को बढाते हुए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 21 हजार जवान और तैनात कर दिए गए हैं। ज्ञातव्य है कि इसमें 40 हजार जवान पहले से ही तैनात हैं। वहीं अमरनाथ यात्रा पर खतरे को देखते हुए सेंट्रल फोर्सेस की 214 कंपनियां भेजी गई हैं।

अलगाववादी नेता नजरबंद:
बुरहान वानी की बरसी के अवसर पर अलगाववादी नेताओं के हंगामे की आशंका के चलते उन्हें पहले ही नजरबंद कर दिया गया। साथ ही घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है। अलगाववादी हुर्रियत नेताओं मीरवाइज उमर फारूक और सैयद अली शाह गिलानी को एहतियातन नजरबंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य स्थानीय नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया।
latest news in hindi, top news in hindi, India's top news, latest news of India

Friday 7 July 2017

B.SPECIAL: सुरों के सम्राट कैलाश खेर के बारे में जानते हैं ये रोचक बातें

बचपन में कड़ी मशक्कत के बाद धीरे धीरे अपने संगीत के ज्ञान को बढ़ाते हुए कैलाश खेर ने अपना सुर साधा और दिल्ली में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद मुंबई आकर मायानगरी में अपना परचम लहराया। कैलाश खेर एक भारतीय पॉप-रॉक गायक है जिनकी शैली भारतीय लोक संगीत से प्रभावित है। कैलाश खेर ने अबतक 18 भाषाओं में गाने गाया है और 300 से अधिक गीत बॉलीवुड में गाए है। कैलाश खेर का जन्म सन 1973 में कश्मीरी पंडित परिवार में मेरठ उत्तर-प्रदेश में हुआ था। कैलाश ने अपनी जिंदगी के 43 बंसत पूरे कर लिए है। कैलाश को बचपन से ही गाने का शौक था, जब वह महज बारह वर्ष के थे, तभी से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेनी आरम्भ कर दी थी, उन्होंने संगीत में अपना करियर बनाने के लिए पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान से प्रेरणा मिली।
करियर कैलाश खेर को अपनी शुरुआती बॉलीवुड करियर में बेहद संघर्ष करना पड़ना। उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अंदाज’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने गाने ‘रब्बा इश्क ना होवे’ में आवाज दी, जो उस दौर का सबसे सुपरहिट और चार्टबस्टर गाना साबित हुआ था। इसके बाद उन्होंने फिल्म वैसा भी होता है में ‘अल्ला के बंदे हम’ गाने में आवाज दी, जो उनका अबतक का सबसे प्रसिद्ध और हिट सॉन्ग है। इन दोनों हिट गानों के कैलाश बॉलीवुड के मशहूर गायकों की फेहरिस्त में शामिल हो गए।
कैलाश खेर हिंदी सिनेमा में सूफी गानों के लिए जाने जाते हैं। मल्टीस्टारर फिल्म ‘सलाम—ए—इश्क’ में उन्होंने ‘या रब्बा’ गाने में अपनी आवाज दी। यह गाना उस समय का सबसे हिट गाना साबित हुआ था। उनकी गायकी का परचम सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि कन्नड़ और तेलुगू सिनेमा में भी लहरा रहा है।
कैलाश की छोटी बहन नूतन की शादी वाराणसी के विद्यापीठ के रहने वाले नरेन्द्र मिश्र से हुई है। एक बात चीत के दौराने कैलाश की बहन ने बताया था कि, मां-बाप की मौत के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी भैया के ऊपर आ गई। मेरे लिए लड़का उन्होंने ही तलाश किया।
नूतन ने बताया, भैया को मेरे लिए एक ऐसे लड़के की तलाश थी, जो ब्राह्मण परिवार का हो, नशा न करता हो, सात्विक विचारों का हो। क्लब-कल्चर से दूर रहता हो। शादी कैलाश खेर की शादी शीतल खेर से हुई है।
bollywood news in hindi, bollywood latest news in hindi, top news of bollywood, bollywood khabare

पटाखों के गोदाम में भयंकर आग,5 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

बीकानेर। शहर के सोनगिरी कुंआ क्षेत्र से डीडू सिपाहियों की ओर जाने वाली गली में शुक्रवार सवेरे अवैध पटाखा बनाने वाले एक गोदाम में बडे़ धमाके के साथ भयंकर आग लग गई। इस भयंकर हादसे से आस-पास के तीन मकान ध्वस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पारीक के मकान के नीचे पटाखों के एक गोदाम मे आज शुक्रवार सुबह धमाके के साथ आग लग गई। मौके पर पांच जनों की मौत हो गई जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है।
यह फैक्ट्री संकरी गली में है जिसमें दमकल की गाड़ियों को अंदर जाने में दिक्कत हुई। मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। मौके पर बड़ी संख्या में दहशत का माहौल है और भय का वातावरण है। घायलों को अस्पताल की ओर रवाना किया गया है।
कई लोग मलबे मे दबे।प्रशासन के राहत कार्य जारी हैं। न्यास चैयरमेन रांका भाजपा नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
bikarner news in hindi, top news of rajasthan, rajasthan latest news in hindi, rajasthan news in hindi

CBI RAIDS पर लालू बोले, मेरे खिलाफ साजिश, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया

नई दिल्ली। पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ बेनामी संपत्ति को लेकर बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी उनपर कई बार आरोप लगा चुके हैं। वहीं अब सीबीआई की इस कार्रवाई ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। चारा घोटाला, जमीन विवाद के बाद अब होटल टेंडर के मामले में सीबीआई ने लालू यादव के 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 7:&0 बजे से छापेमारी कर रही है। दिल्ली, पटना, रांच, पुरी, गुरुग्राम सहित 12 ठिककानों पर छापेमारी की जा रही है।

लालू प्रसाद यादव और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। सीबीआई ने कहा कि प्राथमिक जानकारी में टेंडर अलॉट करने की प्रक्रिया में गड़बडिय़ां पाई गई हैं। इसके बाद ही शुक्रवार को जांच एजेंसी ने छापेमारी की। इस मामले में दिल्ली, गुरुगाम सहित 12 जगहों पर छापेमारी की गई।

सीबीआई में लालू प्रसाद यादव के अलावा राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कुछ सात लोगों और एक कंपनी का नाम है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सुकर्लर आवास पर भी छापेमारी चल रही है। इन छापेमारी के बारे में लालू के वकील ने कहा है कि सीबीआई को कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है
छापेमारी के बाद लालू प्रसाद यादव पहली बार बोले, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, सब कुछ एनडीए के कार्यकाल में हुआ। लालू प्रसाद ने कहा, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। सारा काम सिस्टम से हुआ है। सब कुछ एनडीए के दौर में हुआ। मैं रांची में हूं, मेरा परिवार पटना में और छापे चल रहे हैं। ये बीजेपी और आरएसएस की साजिश है। हम नरेंद्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। देश की हालत बदतर है। कुछ भी गलत नहीं किया है। नियमों का पालन किया गया है।

दरअसल, 2006 के दौरान लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेलमंत्री थे और उन पर आरोप है कि तब उन्होंने रेलवे के होटल टेंडर निजी कंपनी को दिए थे। रेल मंत्री के तौर पर निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था। सीबीआई ने आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, एक व्यक्ति, एक निजी मार्केटिंग कंपनी के दो निदेशक और एक अन्य कंपनी के दो निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
bihar news in hindi, latest news of bihar, top news of bihar in hindi, today top news of bihar

J&K: राष्ट्रपति ने दी GST आदेश को मंजूरी, आज रात 12 बजे होगा लागू

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून लागू करने संबंधी आदेश को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने राज्य में जीएसटी लागू करने संबंधी आदेश को मंजूरी दे दी है और आगे की कार्यवाही के लिए उसे केंद्रीय मंत्रालय के पास भेज दिया है। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात 12 बजे से जीएसटी लागू कर दिया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में जीएसटी विधेयक के पारित होने के साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था के एकीकरण का सपना सच हो गया। जेटली ने इस ‘ऐतिहासिक’ सुधार की कल्पना करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को भी दिया और कहा कि उसे कांग्रेस ने आगे बढ़ाया।

यहां तालकटोरा स्टेडियम में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा था कि वाजपेयी सरकार द्वारा 2003 में गठित समिति ने जीएसटी का विचार पेश किया था और सिफारिश की थी कि सभी करों को मिलाकर एक कर होना चाहिए। जेटली ने कहा था कि इसके बाद जब सरकार बदली तो उसके बाद वित्त मंत्री बने पी चिदंबरम को भी इसमें कुछ अच्छाई दिखाई दी और उन्होंने जीएसटी को लागू करने के लिए 2010 का लक्ष्य रखा, लेकिन वे इस सुधार को ला नहीं सके।
इससे पहले बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य में जीएसटी के कार्यान्वयन से जुड़े प्रस्ताव को पारित कर दिया गया था। जीएसटी पास करने वाला जम्मू-कश्मीर आखिरी राज्य है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने बुधवार को प्रस्ताव पेश किया था, जिसे राष्ट्रपति के आदेश के जरिए पारित किया गया था। आदेश में केंद्र से राज्य के विशेष दर्जे तथा विशेष कराधान शक्तियां की हिफाजत करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आदेश के जरिए किसी भी तरह से संविधान के अनुच्छेद 370 से समझौता नहीं किया गया है।
good & services tax, GST, GST news in hindi, hindi news

Saturday 1 July 2017

मोबाइल एवं एक्सेसरीज पर 10 प्रतिशत सीमा शुल्क तत्काल लागू


नई दिल्ली। आज से देश में जीएसटी लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर तत्काल प्रभाव से 10 प्रतिशत सीमा शुल्क लगा दिया है। घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सीमा-शुल्क लगाया है। 10 प्रतिशत सीमा शुल्क आयातित मोबाइल फोन और चार्जर, ईयरफोन, बैटरी, यूएसबी केबल, कीपैड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर लागू होगा।

हालांकि प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर्स डिस्प्ले असेंबली, टच पैनल, कवर ग्लास असेंबली, वाइब्रेटर मोटर और रिंगर जैसे मोबाइल हिस्सों को साधारण सीमाशुल्क से मिली छूट जारी रहेगी। इसका मकसद घरेलू स्तर पर मोबाइल फोन के विनिर्माण को बढ़ावा देना है। इसमें विदेशी कंपनियों के उत्पादों पर घरेलू कंपनियों की तुलना में ज्यादा टैक्स लगाया गया है।
आपको बता दें कि एक देश-एक कर के लक्ष्य वाला जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो गया है। संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घंटा बजाये जाने के साथ लागू हो गया। जीएसटी से देश की 2,000 अरब की अर्थव्यवस्था और 1.3 अरब लोग सभी एक साथ जुड़ जाएंगे और पूरा देश एक साझा बाजार बन जाएगा। इस समूची प्रक्रिया को पूरा होने में 17 सालों का लंबा समय लगा है।
GST,  latest news on gst, hindi news, news in hindi

जीएसटी ऐसे रोकेगा कालाबाजारी, टैक्स चोरी नहीं पाएंगे व्यापारी


नई दिल्ली। आज से देश में जीएसटी लागू हो गया है। जीएसटी लागू होने से काली कमाई करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसेगी। वहीं दूसरी ओर जीएसटी से केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को अधिक राजस्व मिलेगा। आधी रात को संसद के केन्द्रीय हॉल में जीएसटी समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे गुड्स एंड सिंपल टैक्स कहा। जीएसटी से उन कारोबारियों पर नकेल कसेगी जो राजस्व की चोरी करते थे। संसद में जीएसटी लॉन्च के वक्त बताया गया कि देश में मात्र 85 लाख कारोबारी टैक्स अदा करते हैं। इसको इस तरह से समझे कि हमारे देश की आबादी 125 करोड है लेकिन 1 फीसदी से भी कम लोग कारोबार पर टैक्स देते हैं। टैक्स चोरी के चलते अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सॉवरेन रेटिंग बेहद कम है। ऐसे में विदेशी निवेशक भी यहां निवेश करने से कतराते हैं।
जीएसटी रोकेगा कालाबजारी:
जीएसटी लागू होने से कारोबार का डिजिटलाइजेशन हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि जीएसटी के तहत टैक्स क्रेडिट व्यवस्था बनाई गई है। इसमें कारोबारी को अपने उत्पाद अथवा सेवा के इनवॉयस को प्रति माह जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद जीएसटी नेटवर्क में लगा सॉफ्टवेयर कारोबारियों के इनवॉयस को सप्लायर और वेंडर के आंकडों से मिलान का काम करेगा। इन आंकडों का मिलान सही पाए जाने पर ही कारोबारी को टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलेगा। ऐसे में कारोबारियों को टैक्स के्रडिट का लाभ लेने और कालाबाजारी से बाहर निकलने के लिए रजिस्टर्ड सप्लायर और वेंडर का सहारा लेना होगा। ये सप्लायर और वेंडर भी रजिस्टर्ड होने के साथ ही 20 लाख रुपये के टर्नओवर से अधिक होने पर जीएसटी के दायरे में होंगे।
जीएसटी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने जीएसटी में जेल का प्रावधान भी किया है। इसके तहत अगर कोई कारोबारी गलत ढंग से कारोबार करता पाया गया या मुनाफाखोरी में लिप्त पाया गया तो उसे 5 साल की जेल की सजा भी हो सकती है। ऐसे में कारोबारी और व्यापारी को जेल जाने का डर भी रहेगा।
GST, hindi news, news in hindi, latest hindi news on GST