Wednesday 27 September 2017

घरेलू उपचार: चेहरे के कालेपन को करें दूर

Home remedies to get rid of face blackness - Home Remedies in Hindi
 धूल-धूप और प्रदूषण की वजह से चेहरा काला पड जाता है जिस वजह से हमारी खूबसूरती कहीं खो जाती है। इसीलिए आज हम कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय लाये हैं जिनसे चेहरे का कालापन दूर किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं कैसे....
चेहरे पर चमक लाने के लिए किसी अच्छे से साबुन से अपने चेहरे को धो लें फिर अपनी दोनों हथेलियों पर जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालकर उन्हें आपस में रगडने के पश्चात् ठण्डे पानी की कुुछ बंूदें डालकर दोनों हथेलियों के बीच अपना चेहरा लेकर धीरे-धीरे मलें और कुछ समय ऐसे ही मलती रहें। home remedies to get glow on face in hindi
हल्दी थोडी सी हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगा लें। इससे टैनिंग हटेगी और त्वचा में गजब सा निखार भी आने लगेगा।

जब आपको अपने चेहरे में कुछ चमक लगे तो किसी मुलायम रोयेंदार तौलिये से अपना चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें। बिस्तर में जाते समय यह बात ध्यान में रखें कि कोई चिंता या कडवाहट मन में ना हो।

आलू- आलू को पीसकर पेस्ट बना लें और टैनिंग वाली जगह पर हल्के-हल्के रगडें। थोडी देर बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इसे आप रोजाना भी कर सकते हैं। how to remove black spot from face tips in hindi
दही को अच्छी तरह से मैश करें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर टैनिंग वाली जगह लगाएं। इसे स्क्रब की तरह अच्छे से बॉली पर मसल लें। 30 मिनट के बाद धो लें। आप इसे सप्ताह में दो बार करें।

home remedies for fair skin in hindi, home remedies to get fair skin in hindi, home remedies for face in hindi

No comments:

Post a Comment