Monday 26 June 2017

स्मार्ट टिप्स: ईद पर दिखें फिट एण्ड फाइन, तो पढें इसे

ईद के दिन हर लडकी पार्टी के लिए विशेष रूप से तैयारी करती ही है। ऐसे में फिर अटे्रक्टिव पर्सनैलिटी के लिए सिर्फ चेहरे की खूबसूरती ही काफी नहीं बल्कि इसके लिए आकर्षक व सुडौल फिगर भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है, यही वजह है कि आज किशोर व युवा लडकियों की पहली चाहत अटे्रक्टिव फिगर ही है। जिससे वे पार्टी में ग्लैमर्स ड्रेस में फिट आ सकें।
तो चलिये हम यहां आपके लिए लाये हैं कुछ स्मार्ट टिप्स जिन्हें अपनाकर आप परफेक्ट फिगर पा सकती हैं।
अपने सोने व जागने का समय ठीक करें। ना तो देर रात तक जागे और ना ही सुबह देर तक सोएं
चावल खाने वाले सावधान हो जाएं, अगर आप पार्टी में फिट नजर आना चाहती हैं तो आगे 10 दिनों तक कार्बोहाइड्रेट में कटौती करें। इसका परिणाम ईद पार्टी में फिट नजर आएंगी।
आप अपने खाने में प्रोटीन युक्त आहार खाएं। इस खाने में अपनी पसंद के अनुसार अंड का सफेद भाग, मछली, चिकन को शामिल कर सकती हैं।
पानी का खूब सेवन करें-: अगर आप पार्टी में एकदम फिट नजर आना चाहती हैं तो दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लिास पानी जरूर पीऐं।
खाने की आदतों में खुद बरतें, इसके लिए जीभ के स्वाद और मन पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। जिस दिन आप इसमें सक्षम हो जाएंगी, उस दिन आप बेडौल काया पर नियंत्रण पाने में सफल और सुडौल काया का मूल मंत्र भली-भांति समझ जाएंगी।
Health tips in hindi, health diet, health tips for women in hindi, healthy food for women

आनंदपाल के एनकाउंटर की किसी भी एजेंसी से जांच कराने को तैयार- कटारिया

उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों का यह कहते हुए पटाक्षेप कर दिया कि सरकार इस एनकाउंटर की किसी भी एजेंसी या सीबीआई से जांच कराने को तैयार है।
कटारिया ने कहा कि किसी भी एजेंसी या सीबीआई द्वारा इस एनकाउंटर की जांच कर ली जाये, पूरी दुनिया ने राजस्थान की पुलिस के काम को देखा है। इस दौरान कटारिया एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि पहले आनंदपाल ने पुलिस पर गोलियां बरसाई गई की थी, उसके बाद पुलिस ने गोली चलाई।
शव को परिजनों द्वारा नही लेने और अपनी मांगो को लेकर पथराव करने के मामलें पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि सरकार भी आनंदपाल के शव का सम्मान से अंतिम संस्कार करवाना चाहती है। परिजनों द्वारा उसके शव को नही लेना उसके अन्याय हो रहा है, जबकि हमारें हिन्दू धर्म में शव को बहुत ज्यादा पवित्र और सम्मान से देखा जाता है। गृहमंत्री कटारिया ने आनंदपाल के गांव में ग्रामीणों द्वारा पथराव करने वाले लोगो पर भी कानूनी कार्रइवाई करने की बात कही।

नच बलिए सीजन 8: दिव्यांका-विवेक अपने नाम की ट्राफी

छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी को उनके फैन्स की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। एक ओर जहां उनका शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर है, वहीं अब उन्होंने ‘नच बलिए सीजन 8’ का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। दिव्यांका ने इस लोकप्रिय डांस रियलिटी शो को अपने पति और टीवी एक्टर विवेक दहिया के साथ मिलकर जीता है।
दिव्यांका और विवेक की जोड़ी ने सनाया-मोहित और अबिगेल-सनम को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। बता दें कि, ग्रांड फिनाले की दौड़ में दिव्यांका-विवेक, मोहित-सनाया और सनम-अबीगैल यह सेलिब्रिटी जोड़ियों आखिरी बची थी। इन तीनों के बीच ‘नच’ के मंच पर जबरदस्त मुकाबला हुआ।
आपको बता दें दिव्यांका इस समय टीवी की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक मानी जाती हैं। नच बलिए में भी इनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब साथ मिल रहा था। इनामी राशी के रूप में दोनों को 35 लाख रुपये, एक हीरो माएस्ट्रो स्कूटी के अलावा ओरा की तरफ से ज्वैलरी भी गिफ्ट की गई।

Television News in Hindi, Reality Show News Update, Best TRP News in Hindi, Top Hindi News Website

Thursday 22 June 2017

BIHAR BOARD : 10वीं का परिणाम घोषित, आधे स्टूडेंट फेल

गया। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) के 10वीं मैट्रिक का परिणाम गुरूवार को घोषित हो गया है। बोर्ड अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस साल कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले सभी 10 छात्र एक ही स्कूल के बताए जा रहे है। ये स्कूल जमुई में है और इसका नाम है सिमुलतला स्कूल। इसे राज्य के बेस्ट स्कूलों में गिना जाता है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इस साल 51 फीसदी पास हुए है। साथ ही फस्र्ट डिवीजन में 14 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। 2 डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्चे और 3 डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए है।
बिहार बोर्ड (BSEB) ने 30 मई को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे, जिसमें 35 फीसदी छात्र-छात्राओं को ही सफलता मिली थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में केवल 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे। वहीं दूसरी ओर, आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है। इसकी स्थापना 1952 में हुई थी। इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं। 10वीं बोर्ड के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं।
bihar board result, bihar board 10th result, bihar board 12th result, BSEB

कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय

मां लक्ष्मी के साथ अगर धन के देवता कुबेर प्रसन्न हो तो आपके वारे-न्यारे हो सकते हैं। आप करें वे पांच चीजें जिससे कुबेर होते हैं जल्दी प्रसन्न-

घर के अन्दर कुबेर देवता की तस्वीर या मूर्ति को लाभदायक माना गया है। यदि आपके घर में धन नहीं आ रहा है या फिर धन रुक नहीं पा रहा है तो आप कुबेर देवता की मूर्ति लाएं और घर में उसको प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा उत्तर दिशा में स्थापित करा लें, आपको लाभ मिलने लगेगा।

घर में जहाँ धन रखा जाता है उस जगह पर या फिर तिजोरी में धन के देवता कुबेर का वास जरूर होना चाहिए। कुबेर देवता को कोषाध्यक्ष बताया गया है। पहले मंदिरों के बाहर कुबेर जी की मूर्तियाँ जरूर होती थीं क्योकि धन की रक्षा कुबेर जी करते हैं।

जानकार लोग अपने ख़ास पंडित की मदद से दिवाली पर कुबेर जी की गुप्त पूजा जरूर करवाते हैं। यह पूजा गुप्त नहीं होती है बस इस पूजा का सबको बताया नहीं जाता है। यह पूजा एक सही पंडित, सही मन्त्रों के जाप से कर दे तो कुछ ही महीनों में उस घर को विशेष लाभ प्राप्त हो जाता है।
श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नमः –मन्त्र का लगातार करें जप। इस मन्त्र का जाप हर दिन सुबह शाम करें. आप एक 108 मोतियों की माला लें और दिन में दो बार सुबह-शाम 108 बार इन मन्त्र का जाप करें। साथ ही मन्त्र जप खत्म होते ही एक बार हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। आपको धन का लाभ बहुत ही जल्द होने लगेगा।
धन के देवता कुबेर भी शिव के सामने रात को दीपक जलाने से ही धन के देवता बने हैं. इसलिए जो व्यक्ति रात को भगवान शिव के सामने दीपक जलाता है, उस पर कुबेर देवता विशेष ध्यान देते हैं, इसलिए आप लगातार रात के समय शिव भगवान के सामने दीपक जरूर जलायें।
jeevan mantra, vastu tips in hindi, jyotish in hindi, jeevan mantra tips in hindi

इस मंदिर का एक खंभा बना हुआ है पहेली, देखकर हर कोई हैरान

नई दिल्ली। भारत धर्म, भक्ति, अध्यात्म और साधना का देश है, जहां प्राचीन काल से पूजा-स्थल के रूप में मंदिर विशेष महत्व रखते रहे हैं। यहां कई मंदिर ऐसे हैं, जहां विस्मयकारी चमत्कार भी होते बताए जाते हैं। आज आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जिसका पिलर हवा में झूल रहे है। 16वीं सदी के बना लेपाक्षी मंदिर इसी वजह से दुनिया भर में मशहूर है। इस मंदिर में बहुत सारे स्तंभ है, लेकिन उनमें से एक स्तंभ ऐसा भी है जो हवा में लटका हुआ है। यह स्तंभ जमीन को नहीं छूता और बिना किसी सहारे के खडा है। लोग इस बात की पुष्टि करने के लिए इस स्तंभ के नीचे से कपडा व अन्य चीजें निकालते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है है कि ऐसा करना शुभ माना गया है।

यह मंदिर भगवान शिव, विष्णु और वीरभद्र का है। यहां तीनों भगवानों के अलग-अलग मंदिर मौजूद है। मंदिर के परिसर में नागलिंग की एक बडी प्रतिमा है। माना जाता है कि यह भारत की सबसे बड़ी नागलिंग प्रतिमा है।
बताया जाता है कि वनवास के दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता यहां आए थे। जब रावण माता सीता का अपहरण करके अपने साथ लंका ले जा रहा था, तभी गिद्धराज जटायु ने रावण के साथ युद्ध किया।

युद्ध के दौरान घायल होकर जटायु इसी स्थान पर गिर गए थे और जब माता सीता की तलाश में श्रीराम यहां पहुंचे तो उन्होंने ले पाक्षी कहते हुए जटायु को अपने गले से लगा लिया। संभवत: इसी कारण तब से इस स्थान का नाम लेपाक्षी पडा। मुख्यरूप से ले पाक्षी एक तेलुगू शब्द है जिसका अर्थ उठो पक्षी है।
बताया जाता है कि वनवास के दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता यहां आए थे। जब रावण माता सीता का अपहरण करके अपने साथ लंका ले जा रहा था, तभी गिद्धराज जटायु ने रावण के साथ युद्ध किया।

युद्ध के दौरान घायल होकर जटायु इसी स्थान पर गिर गए थे और जब माता सीता की तलाश में श्रीराम यहां पहुंचे तो उन्होंने ले पाक्षी कहते हुए जटायु को अपने गले से लगा लिया। संभवत: इसी कारण तब से इस स्थान का नाम लेपाक्षी पडा। मुख्यरूप से ले पाक्षी एक तेलुगू शब्द है जिसका अर्थ उठो पक्षी है।
ajab gajab news in hindi, ajab gajab news, ajab gajab khabare, ajab gajab video

कुदरती उपाय: हेयर फॉल से निजात पाएं...

थोडे बहुत बालों का झडना तो प्राकृतिक है और हर किसी के साथ ऐसा होता है। लेकिन जब बालों का झडना लंबे समय तक जारी रहे और झडने वाले बालों की मात्रा भी बढ जाए तो यह परेशानी की बात है। इसके लिए समय रहते जरूरी कदम न उठाया जाए तो पसंदीदा हेयरस्टाइल नहीं बनाया जा सकता। अगर आप भी बालों के गिरने की समस्या से जूझ रही हैं। तो आज से ही देखभाल के लिए अतिरिक्त समय निकालें।
बाल हमेशा साफ रखें। गंदगी और पसीने के कारण डैंड्रफ पैदा हो जाती है। जरूरत से अधिक बालों पर ब्रश न करें। ऐसा करने से वे कमजोर हो जाते हैं।
अधिक चिंता, तनाव और हार्मोंस असंतुलन के कारण भी बाल गिर सकते हैं। बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा अपने आप न लें। कोई जरूरी नहीं है कि जो दवा आपके दोस्त को सूट करती है, वही आपको भी करे।
दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। ताजे फलों का जूस पिएं। हफ्ते में एक बार हॉट ऑयल मसाज करें। बालों में 2-3 घंटे के लिए तेल लगा रहने दें ताकि सिर की त्वचा पर जरूरी नमी बरकरार रहे।
पौष्टिक आहार लें, जिसमें मछली और अंडा हो, ताकि आपको प्रोटीन आसानी से मिल सके। अगर आप शाकाहारी हैं तो नारियल पानी और डेयरी प्रोडक्ट्स का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
लीव इन कंडिशन बालों को उलझने से दूर रखता है। इसे बालों को धोने के बाद लगाएं।
health tips in hindi, home remedies tips in hindi, hair tips in hindi, health news in hindi,   home remedies to stop hair fall

Friday 16 June 2017

सोनिया गांधी से मिले भाजपा नेता,शिव सेना ने उछाला स्वामीनाथन का नाम


नई दिल्ली। भाजपा नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला। उधर शिव सेना ने एमएस स्वामीनाथन का नाम सामने रखा है। हरित क्रान्ति के अगुवा रहे स्वामीनाथन 91 वर्ष के हैं।

कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी से राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू की भेंट के बाद कहा कि हमें उम्मीद थी कि सत्ताधारी दल राष्ट्रपति पद के लिए कोई नाम सुझा कर उस पर चर्चा करेगा, लेकिन इसके बजाय उन्होंने हमसे ही नाम पूछने की कोशिश की। इस कारण बैठक का कोई परिणाम नहीं निकला। दोनों नेताओं ने बताया कि इसी कारण कांग्रेस अपने पहले के रुख पर कायम है। हम सभी विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और तब नाम तय करेंगे।

भाजपा नेता इसके बाद अब सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि येचुरी पहले ही राष्ट्रपति पद की उम्मदवारी के लिए लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम पर रजामंदी से इंकार कर चुके हैं। येचुरी ने कहा, `मुझे पता है बीजेपी नेता आ रहे हैं और उनका स्वागत है, लेकिन अब इसमें देर हो गई, आखिर उन्हें आम सहमति चाहिए थी, तो फिर इतना इंतजार क्यों किया? हम किसी ऐसे को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं, जिसकी धर्मनिरपेक्ष छवि सवालों के घेरे में नहीं हो और आडवाणी तथा जोशी की छवि पर तो हमने ही नहीं, कोर्ट ने भी सवाल खड़े किए हैं।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अगले महीने होने वाले इस चुनाव को लेकर ही बीजेपी की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्य वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे थे। इसके मद्देनजर सोनिया गांधी ने कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। सोनिया से मिलने वाले नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल शामिल थे।
top hindi news todayhindi news channeltop 10 hindi newsnews in hindi

फिक्सिंग कर फाइनल में पहुंचा है पाकिस्तान, आमिर सोहेल का दावा

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में एक अलग ही रोमांच रहता है, लेकिन मैच जब किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल हो, तो ये रोमांच कई गुना बढ़ जाता है। दोनों देशों के लोग इस मैच को लेकर कई तरह की बातें मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से रखते हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आमिर सोहेल ने पाकिस्तान के बारे में एक ऐसी बात कही है, जिस पर एकबारगी तो आपको विश्वास नहीं होगा।

आमिर सोहेल ने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। सोहेल ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान क्रिकेट के अधिकारियों ने मैच फिक्स करके फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि आमिर ने सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया, लेकिन इशारों-इशारों मे कह दिया कि पाकिस्तान टीम बाहरी कारणों से फाइनल में पहुंची है, खेल कर नहीं।

आपको बता दें कि एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बहस चल रही थी, जिसमें आमिर सोहेल भी उपस्थित थे। सोहेल ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान टीम और उसके कप्तान सरफराज अहमद को इंग्लैंड पर जीत की खुशी नहीं मनानी चाहिए, क्योंकि यह टीम बाहरी कारणों के चलते मैच जीत कर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है, अपने खेल से नहीं। 
cricket match live, cricket score in hindi, India v/s Pakistan match 

सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर जुनैद सहित दो आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के अरवनी गांव में आतंकियों से चली लम्बी मुठभेड़ के बाद सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सेना ने बड़े आतंकी जुनैद मट्टू और उसके साथी मुजम्मिल को मार गिराया है। शुक्रवार सुबह से ही आर्मी और पुलिस ने मट्टू को अरवनी गांव में घेर लिया था, जिसके बाद अब उसे ढेर कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सेना बुरहान वानी और सबजार जैसे बड़े आतंकियों को मार चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस और सीआरपीएफ को खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि अरवनी गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने शुक्रवार सुबह से ही गांव को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों को गांववालों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। सेना की इस औचक कार्रवाई से बौखलाए ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि गुरुवार को घाटी में पुलिस दलों पर दो हुए आतंकी हमलों में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी ढेर कर दिया गया।
India news today, today hindi news, top news today in hindi

सत्तू में समाएं आयुर्वेदिक गुण


आयुर्वेद के मुताबिक सत्तू का सेवन गले के रोग, उल्टी, भूख, प्यास, गर्मियों में होने वाली कई रोगों होने से बचाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीश्यिम आदि पाया जाता है। यह शरीर की ठंडक पहुंचाता है। गर्मी के मौसम में सत्तू का सेवन कई स्थानों पर किया जाता है। खास तौर से यूपी और बिहार में सत्तू बहुत ही लोकप्रिय है। जहां इसके स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाऐ जाते हैं। सत्तू को इतना पसंद किए जाने का कारण सिर्फ इसका स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत से जुडे यह अनमोल फायदे भी हैं। तो फिर आज जानिए सत्तू के लाभ के बारे में..
सत्तू में मौजूद अघुलनशील फाइबर आतों को स्वस्थ बनाए रखता है। सत्तू भूख, कप, पित्त, पेट, प्यास, थकावट और आंखों की बीमारी में लाभकारी है।
Health tips in hindi, home remedies tips in hindi, health news in hindi


गुप्त नवरात्र : इन दस महाविद्याओं से होंगी सभी मनोकामना पूरी

आगामी 24 जून से देवी मां के गुप्त नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में दस देवियों की दसों महाविद्याओं को जान लिया जाए तो सभी मनोकामनाएं चंद दिनों में पूरी हो जाती है। 

गुप्त नवरात्र की प्रमुख देवी सर्वेश्वर्यकारिणी माता को धूप, दीप, प्रसाद अर्पित करें। रुद्राक्ष की माला से प्रतिदिन ग्यारह माला ओम ह्नीं सर्वैश्वर्याकारिणी देव्यै नमो नम:। मंत्र का जप करें। पेठे का भोग लगाएं। यह क्रम नौ दिनों तक गुप्त रुप से जारी रखें। 

काली: लम्बी आयु, बुरे ग्रहों के प्रभाव, कालसर्प, मांगलिक बाधा, अकाल मृत्युभय आदि दूर करने के लिए काली की साधना करें। मंत्र- क्रिं ह्नीं ह्नुं दक्षिणे कालिके स्वाहा:। हकीक की माला से नौ माला का जप कम से कम करें। 

तारा: तीव्र बुद्धि, रचनात्मकता उच्च शिक्षा के लिए मां तारा की साधना नीले कांच की माला से बारह माला प्रतिदिन मंत्र जप करें। मंत्र- ओम ह्नीं स्न्नीं हुम फट।
त्रिपुर सुंदरी: व्यक्तित्व विकास, स्वस्थ और सुंदर काया के लिए त्रिपुर सुंदरी देवी की साधना करें। रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें। दस माला मंत्र जप अवश्य करें। मंत्र- ओम ऐं ह्नीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नम:। 

भुवनेश्वरी: भूमि, भवन, वाहन सुख के लिए भुवनेश्वरी देवी की आराधना करें। स्फटिक की माला से ग्यारह माला प्रतिदिन जप करें। मंत्र- ओम ह्नीं भुवनेश्वरीयै ह्नीं नम:।
बगलामुखी: शत्रु पराजय, कोर्ट कचहरी में विजय, प्रतियोगिता में सफलता के लिए हल्दी या पीले कांच की माला से आठ माला मंत्र का जप करें। मंत्र- ओम ह्नीं बगुलामुखी देव्यै ह्नीं नम:। 

मातंगी: संतान, पुत्र आदि की प्राप्ति के लिए स्फटिक की माला से बारह माला मंत्र जप करें। मंत्र ओम ह्नीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्रीं स्वाहा:।
कमला: अखंड धन धान्य प्राप्ति, ऋण मुक्ति और लक्ष्मी जी की कृपा के लिए देवी कमला की साधना करें। कमलगट्टे की माला से दस माला प्रतिदिन मंत्र का जप करें। 
मंत्र- हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:।
jeevan mantra, astrology in hindi, vastu tips in hindi

जॉनसन और जैक को पछाड प्रियंका चोपडा बनी नंबर वन

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा ने शीर्ष कलाकारों की सूची में ‘बेवॉच’ फिल्म में अपने सह कलाकारों ड्वेने जॉनसन और जैक एफ्रॉन को पछाड़ते हुए पहला स्थान पाया है। द हॉलीवुड रिपोर्टर की शीर्ष कलाकारों की रैंकिंग शुरू होने के एक हफ्ते बाद नई सूची में जॉनसन का स्थान लेते हुए प्रियंका पहले स्थान पर आई हैं। 

सोशल मीडिया विश्लेषक कंपनी एमवी पिंडेक्स द्वारा जारी किए जाने वाले विश्व आंकड़ों पर आधारित शीर्ष कलाकारों की इस सूची में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिवट्र, यूट्यूब और गूगल प्लस पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं। इस सूची को बनाने की कार्यप्रणाली सोशल मंचों पर प्रत्येक हफ्ते फोलोअर्स/सब्सक्राइबर्स के जुडऩे पर आधारित है। हाल ही का ट्रैकिंग वीक 6 जून को खत्म हुआ है।
हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के ‘क्वांटिको’ शो से प्रसिद्धि पाने वाली प्रियंका सूची में 2-1 के अंतर से आगे बड़ी और कई अंकों का लाभ लेते मिला, जिसमें ट्रैकिंग वीक में टिवट्र पर 98 प्रतिशत उपस्थिति शामिल है। जॉनसन और एफ्रॉन ने इस सूची में 2 और 9वां स्थान पाया है।
hollywood news in hindi, hollywood movie, celebrity news in hindi

तरबूज की तरावट शरीर और मन करें प्रसन्न

तरबूज में नब्बे फीसदी पानी होता है, इसलिए गर्मी का मुकाबला करने के लिए इससे अच्छा कोई फल नहीं । शायद यही कारण है कि इसका जन्म अफ्रीका के गर्म ईाके में हुआ। तरबूज पर काफी वैज्ञानिक अनुसंधान भी हुए हैं। गर्मी के झुलसते मौसम में तरबूज की तरावट शरीर और मन दोनों को प्रसन्न कर देती है। तरबूज में विटामिन ए, बी, सी तथा लौहा भी प्रचुर मात्रा में मिलता है, जिससे रक्त सुर्ख व शुद्ध होता है।
तरबूज के सेवन से लू और गर्मी की खुश्की से शरीर की रक्षा होती है। देश के रेतीले रेगिस्तानी इलाके और नदियों के किनारों पर गर्मी के मौसम में तरबूज की फसल पटे दिखाई देती है, फिर भी तरबूज उगाने वाले प्रमुख देशों में भारत का नाम नहीं है।
इसके फलों का भार लगभग डेढ-दो किलोग्राम तक होता है। फलों के हल्के-पीले-हरे छिलके पर गाढी हरी धानियां होती हैं। इसका छिलका पतला है, इसलिए अंदर के लाल गूदे का मात्रा ज्यादा होती है। मध्यम आकार और भार वाले फलों की एक जापानी किस्म असाही योमामोतो भी भारत लाई गई है। इसे भारत में उगाने के नतीजे उत्साहजनक नहीं हैं। वैस इसका गूदा और सुर्ख लाल रंग का है।
health tips in hindi, health news in hindi, health diet tips in hindi

हैप्पी बर्थ डे मिथुन दा...

मुम्बई। बॉलीवुड के पहले डांसिंग स्‍टार के रूप में जान जाने वाले मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को कोलकता शहर में हुआ था। माना जाता है कि जुडो कराटे से मिलता जुलता एक्शन हिन्दी फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती ही लेकर आए थे। मिथुन ने कोलकाता से बी.एस.सी. की परीक्षा पास कर पुणे फिल्म इंस्टीट्‌यूट से एक्टिंग की डिग्री ली।

जिसके बाद उन्होने अपना फिल्मी केरियर शुरू कर दिया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के लिए कलाकारों को जहां कई वर्षों का समय लग जाता है, वहीं मिथुन चक्रवर्ती उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए ये पुरस्कार हासिल हुआ। शानदार लुक, आवाज और युवाओं को लुभाने वाले शरीर के सहारे वो बॉलीवुड में कम समय में ही अपनी पहचान बनाने में सफल हुए। मिथुन ने अपने डांसिंग स्टाइल से रातोंरात इतनी प्रसिद्धी पाली थी कि वो युवा दिलों की चाहत बन गए। मिथुन ने अपनी सह अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की और वर्तमान में वह तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं।

फिल्मी केरियर की शुरूआत से ही शानदार फिल्मे देने वाले मिथुन अस्सी के दशक तक निर्माताओं की पहली पसंद बन गए। अस्सी के दशक में मिथुन को कम बजच की फिल्मों के बहुत सारे ऑफर मिले जिनको लेकर उन्हे गरीबो का अमिताभ भी कहा गया। 90 के दशक के आखिरी वर्षों में उन्होंने फिल्म दुनिया से नाता तोड़़ ऊटी में होटल व्यवसाय शुरू किया लेकिन फिल्मों का मोह उन्हे ज्यादा दिन दूर नहीं रख पाया।

मिथुन का सफल फिल्मी केरियर उनको प्राप्त अवार्ड्स और पुरस्कारों से साफ झसकता है। मिथुन अब तक दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार और तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
bollywood news in hindi, entertainment news in hindi, bollywood movie reviews in hindi



पाकिस्तान की कमजोरी और मजबूती से वाकिफ है टीम इंडिया’

बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप मैच में भले ही उन्होंने पाकिस्तान को मात दी है, लेकिन फाइनल मैच में उसे चिर प्रतिद्वंद्वी से सावधान रहने की जरूरत है। कोहली का कहना है कि अपने पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए बाकी के दो ग्रुप मैचों में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीम को हराया है और उसके बाद इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को कमतर आंकना सही नहीं होगा। उसने अपने प्रदर्शन को लेकर काफी चीजों में बेहतर रूप से सुधार किया है। कोहली ने कहा, पाकिस्तान ने अपनी कुछ चीजों में काफी बेहतर रूप से सुधार किया है। उन्होंने ऐसी टीमों को हराया है, जो उनसे अधिक मजबूत थीं। यह प्रदर्शन दिखाता है कि वे एक टीम के तौर पर किस प्रकार से मैदान पर उतरते हैं।

उन्होंने कहा, फाइनल में हालांकि, किसी भी टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण ही होता है, क्योंकि एक बार आप सोच लेते हैं कि प्रतिद्वंद्वी टीम बड़ी है, तो आपकी मानसिकता बदल जाती है। कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में टीम वैसा ही प्रदर्शन करेगी, जैसी वह अब तक करती आई है, क्योंकि उनकी टीम पाकिस्तान की कमजोरी और मजबूती से वाकिफ है। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
cricket news in hindi, cricket live score in hindi, Indian cricket team

मुम्बई ब्लास्ट मामले में सलेम सहित 7 आरोपियों पर फैसला आज


मुम्बई। 1993 को मायानगरी मुंबई में हुए 13 सीरियल बम धमाकों के मामले में शुक्रवार को विशेष टाडा अदालत फैसला सुना सकती है। इन सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के अलावा मुस्तफा डोसा, ताहिर मर्चेंट, अब्दुल कय्यूम, करीमुल्ला शेख, रियाज सिद्दीकी और अब्दुल रशीद खान के खिलाफ जस्टिस जी.एस. सानप की बेंच अपना फैसला सुनाएगी।
आपको बता दें कि बम धमाके के दोषी मुस्तफा डोसा को साल 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद साल 2005 में अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री मोनिका बेदी का पुर्तगाल से प्रत्यर्पण हुआ था। अबू सलेम को पुर्तगाल सरकार ने इस शर्त के साथ भारत को सौंपा था कि उसे किसी भी मामले में मौत की सजा नहीं सुनाई जाए। बाद में अन्य पांचों आरोपियों को भी दुबई से ही भारत लाया गया था।
12 मार्च का वह काला दिन
12 मार्च 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक के बाद एक 13 बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके अलावा धमाकों में करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति को भी नुकसान हुआ था। इसके बाद भारत सरकार ने 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

hindi news, India News, world News