Monday 27 March 2017

Entertainment News: Read online in Hindi

In our lives, ​entertainment is needed every day to remove the monotony. The present times are so stressful that people seek entertainment in their daily life. We always look for the medium to entertain ourselves and to get rid of boredom. In ancient times, people engaged themselves in different activities to spend their leisure times as well as to entertainment themselves. Even, today people are still in search of various media for entertainment.
As everyone is different so they get pleasure from different activities. Few like music, few love reading and many finds pleasure in travelling, shopping and sleeping. In fact, newspapers also have a separate section of entertainment to amuse the readers. This section contains news related to celebrities, Bollywood, ​Hollywood, food & travel, fashion, events and jokes etc.
As online newspapers are blooming and making readers inclined towards them, they are today a great source of entertainment to people. Even digital newspapers in hindi are gathering gigantic readership through amazing entertainment news.
The impact of cinema is huge in the lives of people. As movies have a great role in mobilizing the opinions for or against a particular issue. There are several movies who have thrown light on many several issues like sex trafficking, girl education, child labor, sexual harassment, patriotism, terrorism, history, politics and reservation etc. These movies had played a great role in making people aware about so many sensitive subjects.
If people are planning to go for a movie then they want reviews about the movie. Newspapers perform this task every efficiently by expressing their opinions about any movie. If someone is confused that whether to go for a movie or not should take decisions on basis of reviews.
In fact, hindi online newspapers also talk about the life of celebrities. This gives people lots of gossips to discuss over. The newspapers not only write about their movies and performances but about their personal life also. If someone wants to know the latest trends they get to know by reading celebrities. In fact, hindi digital newspapers make every effort to entertainment its readers.
A joke is a short piece of humour, intended to make the readers or listeners laugh and help them to forget the tension. Most of the newspapers publish few jokes every day or on some specific day to entertain people. Music concerts, theatre, sports events are another modes of ​entertainment for people. You might be wondering how newspapers can entertain in such situations. As online newspapers are very fast in publishing news so they make you aware about their occurrence in your city in advance.
Hollywood and hollywood stars have now become a burning topic amongst hindi readers. Various online newspapers are busy in delivering you news related to them.
On Khaskhabar.com, people can get the authentic news related to entertainment. It is a Jaipur based digital hindi newspaper which facilitates readers with the latest information about entertainment industry. With its ability to deliver the news on various sections of entertainment, Khaskhabar.com is becoming a popular name amongst readers.
http://www.khaskhabar.com/picture-news/

Wednesday 22 March 2017

Benefits of Choosing Online Hindi Newspaper Over Traditional Newspapers

With the continuous advancements in field of science and technology, there are rise in many unique tools and technology. The purpose of these technological solutions is to make optimum use of time and provide better results in effective way. The advent of internet and digitization has gradually transformed the whole world. The digitization has given a high boost to the expectations of the people. The attitude of people has changed drastically as they are looking for faster and convenient ways to get results in every area of life. In fact, the need of continuous advancement has touched the media industry too. Now people can easily obtain all the latest updates about any event taking place in any part of the world promptly.
On talking about this powerful industry, we have found that the role of newspapers and media industry is incomparable in making people aware about the national and international news. As staying updated is the need of the times hence newspapers is one of the best tools to achieve that motive.
The origination of digital newspapers is a giant leap in the history of media. The digitization has enabled people to get all news and information at their fingertips. Like, if any cricket match is being played in Australia then we can easily get the update of the same in all parts of the world. In fact, as and when any political announcements have been made, the people get information about it in no time.
Today, the time has totally changed and people are gradually shifted their focus from traditional to digital but it would be fascinating to know that origin of newspapers. Although during Renaissance of Europe, the newspapers were started but the Germans had distributed the printed news pamphlets in the late 1400’s. In India, newspapers came a bit late. India had started service of newspaper in year 1780 with the publication of Bengal Gazette from Kolkata.
Nowadays, you can access to any news website via you mobile phones. The users can read news on any digital Hindi website with zero cost. Digital newspapers also facilitate multitasking, access to different viewpoints and opportunity to share the views. The digital newspapers contribute to society as they don’t use hard copy.
Online newspapers have given a different outlook to the world. These have vanished the geographical boundaries. It seems that whole world has now become one. Just like traditional newspapers, you don’t need to wait till next morning for the news. The latest news gets published on online newspapers’ sites very quick.
Another benefit of online newspapers is that they don’t deliver outdated news. Online newspapers offer easy accessibility to the world with just few clicks. In this fast moving world, millions of readers like to visit news websites every day to remain updated. The cheaper internet facilities are working as catalyst for digital world.
Earlier, the English online newspapers are popular among st the viewers but now the Hindi e-newspapers are also available. It is simply worth watching how these newspapers have gathered a huge readership. Cultural, political, business along with sports and entertainment, online newspapers cater all the genres. Readers get variety to fulfill their quest for knowledge as per their temperament. If the readers wish to access the old news then they can get that too on digital newspapers.
The online polling about the any current subject is a wonderful way of opinion building. With the digital newspaper, it is easy to assess the people’s views on a trending topic. The online media has wooed the readers with its spontaneity and authenticity in delivering news. If the channel of online newspapers keeps on expanding at such pace then soon will be when online newspapers take over traditional media.
Online Hindi newspapers are also becoming choice of Hindi readers. Khaskhabar.com is Jaipur based digital Hindi news portal that offers the access to local, national and international news. The readers get authentic and fast updates about the world at Khaskhabar.com on real time basis. Users can access to the news portal through their mobile phones.

Tuesday 21 March 2017

नए लुक के साथ लाॅन्च हुआ TVS JUPITER

टीवीएस ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर को अपडेट किया है। अब जुपिटर आॅटो हैडलैंप आॅन (AHO), सिंक ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) और नए BSIV इंजन के साथ उपलब्ध होगा। इस स्कूटर को साल 2013 में लाॅन्च किया गया था और जल्दी ही इसने देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली। आपको बता दें कि अब तक कंपनी करीब 1.5 मिलियन जुपिटर स्कूटर देश में बेच चुकी है। ज्यादा का फायदा टैग लाइन वाले इस स्कूटर का दाम है 49,666 रूपए। यह कीमत एक्सशोरूम, दिल्ली रखी गई है।
आपको बता दें कि टैल लाइट के ऊपर फ्यूल टैंक और लैग रूम में ज्यादा स्पेस होने की वजह से यह स्कूटर खास चर्चा में आया था। इससे पहले सभी स्कूटर की सीट उठाकर फ्यूल भरवाना पडता था जबकि जुपिटर में केवल आपको पीछे का फ्यूल टैंक खोलना है और सीट पर बैठे-बैठे ही यह काम हो जाता है। इस छोटे से बदलाव ने इस स्कूटर को देश के टाॅप 5 सेलिंग स्कूटर्स में जगह दे दी।
2017-जुपिटर अब नए ग्रीन और गोल्ड कलर आॅप्शन में आई है। इन दोनों नए कलर आॅप्शन के साथ अब यह स्कूटर कुल 10 कलर विकल्पों में मिल सकेगा। इस स्कूटर में 110cc BSIV काॅम्पियंट इंजन लगा है जो 8PS की पावर 7500rpm पर और इतने ही Nm का टाॅर्क 5500rpm पर जनरेट करता है। इस स्कूटर में ईको और पावर सहित दो राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जो इस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिखाई देते हैं।

Saturday 18 March 2017

Experience the world at your doorstep with Online Hindi newspapers

Nowadays, the life is running at a fast pace. People are so engaged in running towards success that they don’t have time to relax a bit. In the fast moving life, everyone looks for the means that are not only fast but also easy too. The continuous demand of faster services created a wave of change in many aspects of life. Online newspapers or e-newspapers are also a result of such changing scenario.  
With the advent of the internet revolution, the media industry has undergone gigantic transformation. The techniques of gathering, processing and delivering news have been immensely transformed. The inclination of people is gradually increasing towards digital newspaper. Hence, there is steep fall in circulation of printed newspaper across the world.  
The online newspaper is such a concept that has been highly appreciated by people. Taking the details about history of online newspapers, it is found that it started around 1974. On comparing, there is no specific difference between online newspaper and hard copy newspaper. Basically, online newspapers are online version of any newspaper. 
Not only English but also Hindi newspapers have started their online portals. The online newspapers facilitate you all the news in real time. Just like English online newspapers, the readers can get news related to all areas like astrology, entertainment
, sports, politics, health, business, discoveries, national, local and international affairs etc in Hindi online newspapers. These days, the readers’ need not to depend only on English online newspaper for news. Online Hindi newspapers are extensively providing the required news in all the genres, hence Hindi news readers are benefited as they get insights about all the topics they want. Hindi news portals are giving tough competition to English news portals. 
Readers experience immeasurable benefits if they read online Hindi newspapers. The accessibility to online Hindi newspapers is very high as these are available 24*7. Within just few clicks, readers can access the news portals from their laptops, mobile phones and tabs etc. While print media uses papers to publish their news on the other hand digital newspaper supports the concept of Green Earth with no cutting of forests. In fact, people are not needed to pay extra money for staying updated to the world.

Khaskhabar.com is one of the emerging Hindi online news portals offering the readers latest and authentic news in real time. By providing easily understandable news in Hindi, Khaskhabar.com is gaining the trust of readers.  

http://www.khaskhabar.com/

Friday 17 March 2017

प्रेक्षाध्यान वर्तमान में चलना सिखाता है : मुनि पीयूष कुमार

गंगाशहर (बीकानेर)। प्रेक्षाध्यान वर्तमान में चलना सिखाता है। यह बात मुनि पीयूष कुमार ने नैतिकता का शक्तिपीठ पर आचार्य तुलसी और प्रेक्षाध्यान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कही। 


मुनि ने कहा कि प्रेक्षा का तात्पर्य है, गहराई में उतरकर देखना। उन्होंने कहा कि हम कार्य कुछ करते हैं, परंतु हमारा ध्यान कहीं होता है। भोजन करें, श्वास लें, या पानी पिएं, गोष्ठी में बैठें तो ध्यान भी उसी में रहे। मुनि पीयुष कुमार ने कहा कि हम गहराई में नहीं उथले में जीते हैं, जिसके चलते दुखी हो जाते हैं। हम भूतकाल या भविष्य की कल्पनाओं में जीते हैं। सकून व खुशी के लिए वर्तमान में जीना सीखें। मुनि विमल बिहारी जी ने कहा कि आत्म साक्षात्कार प्रेक्षाध्यान के द्वारा ही हो सकता है। आज की सबसे बड़ी समस्या मानसिक तनाव की है, उसका समाधान प्रेक्षाध्यान से ही मिल सकता है।

Thursday 16 March 2017

ये शख्स सिर के बल चढता है सीढियां

बीजिंग। आमतौर पर लोग सीढियां चढने से कतराते है और ज्यादातर लिफ्ट का ही उपयोग करते है। मजबूरी में कभी कभार सीढियां चढते है तो लोगों की सांस फूल जाती है। आपको एक ऐसे शक्स के बारे में बता रहे है जो अपने सिर के बल सीढियां चढता है। आप सोच रहे होंगे कि भला कोई कैसे सिर के बल सीढियां चढ सकता है।
लेकिन बीजिंग के ली लॉन्गगॉन्ग नाम एथलीट बहुत ही आसानी से ऐसा कर लेते है। ली को सिर के बल सीढियां चढने में महारत हासिल है। इसके लिए उन्होंने कई सालों तक मेहनत और प्रशिक्षण किया है।
सीढी चढने के लिए वे खुद को उलटा कर लेते हैं। वे खुद सिर के बल हो जाते हैं और उनके पैर हवा में होते हैं। फिर शानदार संतुलन से वे अपने शरीर को साधते हैं। इसके बाद वे एक एक कर उछलते हुए सीढियां चढ़ते जाते हैं।
उनके नाम वर्ष 2012 का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। तब उन्होंने कुछ ही मिनट में सिर के बल 34 सीढियां चढ़ ली थीं। पिछले दिनों उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोडऩे की कोशिश की थी। हालांकि वे असफल रहे। अब उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ajab gjab news in hindiweird people stories in hindiajab gajab newshindi khabareaaj ki taja khabar


http://www.khaskhabar.com/ajabgajab

Friday 10 March 2017

भूत भगाने के चक्कर में पिता और दादी ने ले ली 2 मासूमों की जान


चंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा जिले में अंधविश्वास के चलते पिता और दादी द्वारा अपने दो मासूम बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दादी तांत्रिक बताई जाती है जबकि पिता ने अपनी मां के अंधविश्वास पर भरोसा कर इस कृत्य को अंजाम दिया। तांत्रिक दादी ने दोनों मासूमों को भूत करार देते हुए पहले तो उन्हें जमकर पीटा और बाद में जलता हुआ बिजली बल्ब उनके मुंह में ठूंस दिया। बिजली शॉक लगने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दादी और पिता के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बठिंडा जिले के कोटफत्ता गांव में रहने वाली निर्मल कौर और उसके बेटे कुलविंदर सिंह तांत्रिक हैं। उनको शक था कि उनके बच्चों रणजोत सिंह (5) और अनामिका (3) में भूत है इसलिए उन्होंने तंत्र-मंत्र के सहारे भूत उतारने की योजना बनाई। इसका पता बच्चों की मां को चला तो उसने विरोध किया, लेकिन पति ने उसे पीटकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कुलविंदर सिंह ने बच्चों को मां के सामने लिटा दिया। कहा जा रहा है कि निर्मल कौर ने बच्चों के सामने मंत्रों का जाप करते हुए उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई की वजह से दोनों बच्चे बेहोश हो गए। इसके बाद मां ने बेटी कुलविंदर को बच्चों को करंट लगाने के लिए कहा, तो कुलविंद्र ने दोनों को करंट लगा दिया। इससे बच्चों की मौत हो गई। फिर बच्चों को जिंदा करने के लिए निर्मल ने बच्चों के मुंह में जलता हुआ बल्ब और ट्यूबलाइट के टुकड़े डाले, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी।
http://www.khaskhabar.com/news/crime-news.php

Thursday 9 March 2017

होली के त्यौहार पर लें सामाजिक बुराईयों को खत्म करने का संकल्प -मुख्यमंत्री

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन हम सब आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाकर बधाईयां देते हैं। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। हम सबको इस पर्व पर सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे सभ्य समाज की संरचना में सभी का बेहतर योगदान मिल सकें। मुख्यमंत्री स्थानीय मेहता फार्म में होली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित होली सद्भावना उत्सव में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को होली एवं महिला दिवस की भी बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर उत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। इस उत्सव के सफल आयोजन में नगर निगम की महापौर रेनू बाला गुप्ता, समाजसेवी बृज गुप्ता का विशेष योगदान रहा। होली सद्भावना उत्सव में करनाल शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं सहित आम नागरिकों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने अढाई साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्रवाद व जातिवाद से ऊपर उठकर हरियाणा का एक समान विकास करवाया है। सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के सिद्धांत पर कार्य करते हुए समूचे प्रदेश में विकास की गति को तेज किया है। उत्सव में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांनद महाराज ने भी अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। वृंदावन से आए लोक कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला से दर्शकों को भक्ति रस से सराबोर किया। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने भी सरकार की विकास गाथा पर आधारित तथा सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का संदेश देती प्रस्तुतियां दी।
होली सद्भावना उत्सव की संयोजक एवं महापौर रेनू बाला गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गीता मनीषी ज्ञानांनद महाराज, आरएसएस के सहप्रांत संघ चालक पवन जिंदल सहित उत्सव में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ करनाल जिला में भी विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कर्णताल का जीर्णोद्वार करने, स्वामी विवेकानंद पार्क का निर्माण करवाने, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज बनवाने, नए बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करवाने, पश्चिम-यमुना नहर के साथ-साथ बाईपास बनवाने जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सीपीएस सदस्य बख्शीश सिंह विर्क, घरौंडा के विधायक एवं हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भगवानदास कबीरपंथी, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, शुगर फैडरेशन के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया, प्रदेश भाजपा के महामंत्री एडवोकेट वेदपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Wednesday 8 March 2017

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को समर्पित किया बजट

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा में वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं में शिक्षा, रोजगार, कृषि, चिकित्सा, पेजयल और बुनियादी सुविधाओ पर प्रदेश की जनता को सौगात दी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को बीते तीन सालों में विभिन्न क्षेत्रों में कई पुरस्कार मिले है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में 4 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है और अब दूसरे चरण में दो हजार गांवोंं में सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि राज्य राजमार्गों को मजबूत करने की दिशा में भी कदम उठाये जा रहे है। 
ग्रामीण क्षेत्रों में गौरव पथों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। 200 ग्राम पंचायतों में 1200 करोड़ की लागत से गौरव पथों का निर्माण होगा। वहीं 8 हजार करोड़ की लागत से 5 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण होगा।

मुख्यमंत्री ने पेयजल पर बोलते हुए कहा कि 67 मुख्य पेयजल योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बूंदी पेयजल योजना 80 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि बारां में एनीकट से पेयजल समस्या को दूर किया जाएगा। साथ ही शुद्ध और मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आरओ प्लांट लगाने का कार्य जारी है। जाखम बांध से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या की दूर की जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई पट्टियों की मरम्मत पर 16 करोड़ रुपये होंगे खर्च। ऊर्जा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल में 1 लाख 27 हजार कृषि कनेक्शन दिए गए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन पर राज्य सरकार का विशेष जोर है। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश वक्फ दरगाहों को भी पर्यटन के रूप मेें विकसित किया जाएगा। अगले दो साल में 1 लाख नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।

वहीं तीर्थ यात्रा के बजट को दोगुना किया जाएगा। 2 करोड़ की लागत से 25 लाख पौधे लाएंगे जाएंगे। तिरुपति और बद्रीनाथ में राज्य सरकार धर्मशाला बनायेगी। प्रदेश में स्मृति वनों का विकास किया जाएगा। बाड़मेरए बांसवाड़ा और जालोर में स्मृति वन बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मंदिरों का विकास होगा। गोडावण पक्षी का संरक्षण किया जाएगा।केंद्र सरकार के सहयोग से प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज की जयपुर में स्थापना होगी साथ जयपुर में हाई लर्निंग सेंटर की स्थापना होगी। फसल बीमा योजना से किसानों को लाभ मिला है।

Tuesday 7 March 2017

विश्व महिला दिवस: बांगलादेश में इकलौती महिला रिक्शा चालक ‘क्रेजी आंटी’

चटगांव। विश्व महिला दिवस पर दुनियाभर में महिलाओं के संघर्ष, उत्थान और विकास की बातें होंगी, तो आइए, हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाते हैं जो पूरे एशिया में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। मुस्लिम देश बांगलादेश में मोसम्मत जैसमिन इकलौती महिला हैं जो सडक़ पर रिक्शे पर लोगों को ढोते हुए दिखाई देती है। 

महिलाओं के लिहाज से बांग्लादेश बेहद पिछड़ा माना जाता है और यहां महिलाओं को ‘पर्दे और अदब’ की दीवारों में बंधे रहना पड़ता है। ऐसे समाज में मोसम्मत जैसमिन अपनी बुलंद सोच और फौलादी इरादे के दम पर रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।
मर्द ने छोड़ा साथ तो खुद बनी मर्दानी

हिंदी न्यूज़हिंदी खबरहिंदी खबरेदेश और दुनिया की खबरेदेश की खबरेदेश और विदेश की खबरेदेश की ताजा खबरे

Saturday 4 March 2017

LIVE यूपी चुनाव: छठे चरण के लिए वोटिंग जारी, अब तक 24% मतदान


लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। गौरतलब है कि छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। छठे चरण में कुल 635 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 1.72 करोड मतदाता करेंगे। वोटिंग के लिए दस हजार आठ सौ बीस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि इस चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ, मऊ और बलिया शामिल है। पहले एक घंटे में मतदान धीमा रहा है। यूपी में सुबह 11 बजे तक 23.28 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। 9 बजे तक देवरिया में 10.7फीसदी , महाराजगंज में 11फीसदी, बलिया में 11फीसदी और कुशीनगर में 10.8 फीसदी वोटिंग हुई थी।
इनमें से सबसे ज्यादा गोरखपुर शहर सीट पर 23 और आमजगढ-गोहना सीट पर सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुबह से ही लोग वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं। गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ सुबह ही वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। वोट डालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा। साथ ही उन्होनें कहा कि इस बार के चुनाव में जनता को सपा और बसपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी।
uttar pradesh news in hindi, uttar pradesh khabar, lucknow news in hindi,  up election news in hindi, news in hindi up

Friday 3 March 2017

आर्थिक रूप से वंचित लोगों को आरक्षण देगी सरकार : राठौड़

जयपुर। संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार तमाम कानूनी वैधानिक अड़चनों को दूर कर आर्थिक रूप से वंचित अनारक्षित वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए कटिबद्ध है।
राठौड़ ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का मामला सदन में दो बार आ चुका है। इस संबंध में 2008 में एक्ट पास हुआ, जिसे न्यायालय द्वारा 22 दिसंबर, 2010 को रद्द किया गया और निर्देश दिए गए कि एक्ट का पूरा अध्ययन किया जाए।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 में आर्थिक पिछड़ा आयोग बनाया गया तथा अनूपचन्द गोयल की अध्यक्षता में इस कार्य की शुरुआत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरकार द्वारा मंत्रिमंडलीय उपसमिति का भी गठन किया जा चुका है।
राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2015 में सरकार द्वारा इस संबंध में बनाए गए एक्ट के माध्यम से सरकार केन्द्र सरकार से इसे 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए पत्राचार कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कानूनी व वैधानिक अड़चन को दूर कर सरकार अनारक्षित वर्ग को आरक्षण देने के लिए तत्पर है।
Jaipur news in hindi, jaipur latest news in hindi, जयपुर शहर समाचार

Thursday 2 March 2017

PDM University announces admission 2017

The PDM University, Bahadurgarh has released an admission notification inviting applications from interested, eligible candidates to apply for its various undergraduate and postgraduate programmes offered in various departments for the academic session 2017. The last date for receiving application form is May 31. The last date for admission to UG/PG courses is August 20.
UG programmes offered
-Bachelor of Science (BSc)
-Bachelor of Computer of Application (BCA)
-Bachelor of Business Administration (BBA)
-Bachelor of Commerce (BCom)
-Bachelor of Arts (BA)
PG programmes offered
-Master of Science (MSc)
-Master of Commerce (MCom)
-Master of Arts (MA)
Eligibility criteria
BA/ BCom: The candidates interested in applying for this programme should have completed class 12 from a recognised university with at least 50 per cent marks.  
MA/ MCom: The candidates interested in applying for this programme should be holding a Bachelor's degree from a recognised university with at least 50 per cent marks.
BSc: The candidates interested in applying for this programme should have completed class 12 with physics as one of the subjects from a recognised university with at least 55 per cent marks.  
MSc: The candidates interested in applying for this programme should be holding a Bachelor's degree in science with physics as one of the main subjects from a recognised university with at least 55 per cent marks.
http://results.khaskhabar.com

Wednesday 1 March 2017

Online News Portal

Khaskhabar.com is the Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indian in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.
It has taken a prominent position in the web market and quickly progressing in capture the top slot.
We also remain clung to the journalistic ethics by serving the fresh news on the platter of absolute authenticity and our comments stand only as a guard so that all the users of our portal do not carried away from the truth.
Our news persons are prompt in responding to any event by collecting first hand data. Personal interviews of concerned people of that event or incident reinforce the fabric of the information not to say our questionnaires are very yielding.
We are updating the news promptly and swiftly keeping the net users updated with the latest news covering a wide area in Politics, Sports, Entertainment, Health, books, Business and others. We are also covering India's 11 states viz Rajasthan, Delhi, Haryana, Bihar, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh and Punjab with our staff network.
We provide a platform to the viewers as the most respected and trusted source for news and information.
Our news portal has been designed in the most convenient manner so as to locate the desired news instantly.
Today it is becoming the popular internet media web portal in Hindi News.
With the visitors growing leaps and bounds with each new day the no. of pages viewed in the portal increasing. Currently we have reach of 1.5 crore.page-views per month its news portals.
The group has a strong presence all over India. We have corporate office in Gurgaon and Head office in Jaipur. Khaskhabar-Digital runs and maintains 8 websites as details given below :-
www.aapkisaaheli.com - Leading Hindi Women Website
www.ifairer.com - Leading English Women Website
www.iautoindia.com - Auto Website
www.business.khaskhabar.com - Business News
www.astrosaathi.com - Popular Astro Portal
www.results.khaskhabar.com - Result

careers.khaskhabar.com - Career Centric