Tuesday 21 March 2017

नए लुक के साथ लाॅन्च हुआ TVS JUPITER

टीवीएस ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर को अपडेट किया है। अब जुपिटर आॅटो हैडलैंप आॅन (AHO), सिंक ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) और नए BSIV इंजन के साथ उपलब्ध होगा। इस स्कूटर को साल 2013 में लाॅन्च किया गया था और जल्दी ही इसने देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली। आपको बता दें कि अब तक कंपनी करीब 1.5 मिलियन जुपिटर स्कूटर देश में बेच चुकी है। ज्यादा का फायदा टैग लाइन वाले इस स्कूटर का दाम है 49,666 रूपए। यह कीमत एक्सशोरूम, दिल्ली रखी गई है।
आपको बता दें कि टैल लाइट के ऊपर फ्यूल टैंक और लैग रूम में ज्यादा स्पेस होने की वजह से यह स्कूटर खास चर्चा में आया था। इससे पहले सभी स्कूटर की सीट उठाकर फ्यूल भरवाना पडता था जबकि जुपिटर में केवल आपको पीछे का फ्यूल टैंक खोलना है और सीट पर बैठे-बैठे ही यह काम हो जाता है। इस छोटे से बदलाव ने इस स्कूटर को देश के टाॅप 5 सेलिंग स्कूटर्स में जगह दे दी।
2017-जुपिटर अब नए ग्रीन और गोल्ड कलर आॅप्शन में आई है। इन दोनों नए कलर आॅप्शन के साथ अब यह स्कूटर कुल 10 कलर विकल्पों में मिल सकेगा। इस स्कूटर में 110cc BSIV काॅम्पियंट इंजन लगा है जो 8PS की पावर 7500rpm पर और इतने ही Nm का टाॅर्क 5500rpm पर जनरेट करता है। इस स्कूटर में ईको और पावर सहित दो राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जो इस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिखाई देते हैं।

No comments:

Post a Comment