Thursday 22 June 2017

BIHAR BOARD : 10वीं का परिणाम घोषित, आधे स्टूडेंट फेल

गया। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) के 10वीं मैट्रिक का परिणाम गुरूवार को घोषित हो गया है। बोर्ड अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस साल कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले सभी 10 छात्र एक ही स्कूल के बताए जा रहे है। ये स्कूल जमुई में है और इसका नाम है सिमुलतला स्कूल। इसे राज्य के बेस्ट स्कूलों में गिना जाता है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इस साल 51 फीसदी पास हुए है। साथ ही फस्र्ट डिवीजन में 14 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। 2 डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्चे और 3 डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए है।
बिहार बोर्ड (BSEB) ने 30 मई को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे, जिसमें 35 फीसदी छात्र-छात्राओं को ही सफलता मिली थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में केवल 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे। वहीं दूसरी ओर, आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है। इसकी स्थापना 1952 में हुई थी। इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं। 10वीं बोर्ड के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं।
bihar board result, bihar board 10th result, bihar board 12th result, BSEB

No comments:

Post a Comment