Thursday 13 July 2017

सेंसेक्स ने रचा नया इतिहास, पहली बार 32,000 के पार

 देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने 200 अंकों की उछाल लेते हुए नया इतिहास रचा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 207.49 अंकों की बढ़त के साथ 32,012.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 58.35 अंकों की मजबूती के साथ 9,874.45 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.41 अंकों की मजबूती के साथ 31,896.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.7 अंकों की बढ़त के साथ 9,855.80 पर खुला।
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में यह तेजी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान की उम्मीद पर देखने को मिली है। आपको बता दें कि बुधवार को आए रीटेल मंहगाई के आंकड़े भी रिकॉर्ड गिरावट पर दर्ज हुए हैं जिसके चलते बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है।
न में 1.54 फीसदी रही रिटेल महंगाई। इससे पहले मई में केन्द्र सरकार को महंगाई आंकड़ों से बड़ी राहत मिली थी, जब अप्रैल में महंगाई के आंकड़े 2.99 फीसदी से लुढक़कर 2.18 फीसदी पर पहुंच गए थे। जून में केन्द्र सरकार को महंगाई के मोर्चे पर लगातार दूसरे महीने (मई में 0.81 कम हुई थी) राहत मिली है। मई के मुकाबले जून में केन्द्र सरकार को इस बार रीटेल महंगाई के आंकड़ों में 0.64 अंकों की गिरावट है।
सीएसओ द्वारा जारी इन महंगाई के आंकड़ो के मुताबिक जून के आंकड़ों में सरकार को बड़ी राहत मिली है। मई के दौरान कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) रीटेल महंगाई कम होकर 2.18 फीसदी पर रही. जबकि अप्रैल के दौरान रीटेल महंगाई 2.99 फीसदी के स्तर पर थी।

No comments:

Post a Comment