Saturday 8 July 2017

45 के हुए गांगुली : ऑफ साइड के खेल और ‘दादा’गिरी से जीता दिल

नई दिल्ली। प्रिंस ऑफ कोलकाता, महाराजा, बंगाल टाइगर व दादा जैसे नाम से मशहूर बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज शनिवार को 45 साल के हो गए हैं। गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। गांगुली ऑफ साइड पर काफी मजबूत बल्लेबाज थे। गांगुली ने वर्ष 1992 में 20 साल की उम्र में ही पहला वनडे खेल लिया था। हालांकि इसके बाद वे करीब चार साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे।

वर्ष 1996 में उन्होंने वापसी करते हुए अपने पहले ही टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। गांगुली ने लॉड्र्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा रहे इस टेस्ट में 301 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 131 रन बनाए थे। इसी टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन वे सिर्फ पांच रन से शतक चूक गए। यहां से शुरू हुआ गांगुली का सफर कई उपलब्धियों भरा रहा।

उसी साल गांगुली को वनडे में ओपनिंग पर सचिन तेंदुलकर का जोड़ीदार बना दिया गया और यह इतिहास की सबसे खतरनाक जोडिय़ों में से एक साबित हुई। साल 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण सामने आने के बाद गांगुली को भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई। गांगुली की कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में छाप छोड़ी। भारत वर्ष 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचा। गांगुली आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं।
गांगुली ने वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। गांगुली आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स के लिए खेले थे। गांगुली फिलहाल बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य हैं और कमेंटेटर की भूमिका भी निभाते हैं।

गांगुली ने 113 टेस्ट में 42.17 के औसत से 35 अर्धशतक व 16 शतकों की बदौलत 7212 रन बटोरे। उनके 311 वनडे में 41.02 के औसत से 11363 रन रहे। इनमें 72 हाफ सेंचुरी व 22 सेंचुरी शुमार हैं। गांगुली ने मीडियम पेसर गेंदबाजी से टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट चटकाए।
cricket news in hindi, cricket news live, cricket news live score, today cricket news

No comments:

Post a Comment