Saturday 5 August 2017

राखी पर रहेगा चूड़ामणि चंद्रग्रहण, इन राशियों के होंगे वारे-न्यारे

आगामी रक्षाबंधन यानी कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार 7 व 8 अगस्त 2017 कि मध्य रात्रि को समस्त भारत में खंडग्रास चंद्रग्रहण दक्षिणी और पूर्वी एशिया के अधिकतर देशों यूरोप,अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, इराक, सऊदी अरब, इथोपिया, केन्या, तंजानिया, रूस, चीन, मंगोलिया, म्यांमार, मलेशिया, जापान, थाईलैंड, सिंगापुर, सोमालिया, फ़िलीपीन्स, हांगकांग) आदि में खंडग्रास चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा| इससे लगभग सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन कुछ राशियों को खासा फायदा भी होगा। नुकसान राशियों को राहू और शनि के कुछ खास उपाय सुझाए गए हैं।

इस ग्रहण प्रारंभ रात्रि 10-53 बजे, ग्रहण मध्य रात्रि 11-51 बजे और ग्रहण मोक्ष ( समाप्त ) मध्यरात्रि के बाद 12-48 बजे होगा। ग्रहण का सूतक 07 अगस्त , 2017 को दोपहर बाद 01-53 से प्रारंभ होगा | सूतक में बाल,वृद्ध,रोगी और आसक्त जनों को छोड़कर अन्य जनों को भोजन, शयन, मूर्ति स्पर्श, मैथुन, नाख़ून काटना,तेल लगाना आदि कार्य नही करने चाहिए| रोगी,गर्भवती स्त्रियों को यथा समय भोजन व औषधादि लेने में दोष नही हैं |


क्या करें और क्या ना करें इस दौरान ग्रहण काल में स्नान, दान, ध्यान, जप, पाठ, मंत्र-तंत्र सिद्धि, तीर्थ स्थान में स्नान व हवनादि शुभ कर्म करना हितकर है|ग्रहण कि समाप्ति के बाद सूर्योदय के समय पुनः स्नान करके संकल्प पूर्वक पात्र ब्राह्मणजनों को दानादि करना चाहिए| गर्भवती महिलाओं को सूतक में चाक़ू-चुरी, ब्लेड से फल, हरी सब्जियां और नाख़ून आदि नही काटने चाहिए| गर्भवती स्त्रियों को अपने साडी के पल्लू को गेरू के घोल में रंग लेना चाहिए जिससे गर्भस्थ शिशु पर ग्रहण का कोई दुष्प्रभाव नही होगा।
इस बार रहेगा चूड़ामणि चंद्रग्रहण
यह चंद्रग्रहण सोमवार को घटित होने से चूडामणि चंद्रग्रहण कहा जायेगा। शास्त्रों में इस ग्रहण का स्नान,जाप, दान, पूजा,हवनादि का बहुत महत्व मन गया है | तत्फलं कोटिगुनितं घेय चूड़ामणौ ग्रहे।

किन राशियों पर रहेगा ग्रहण का प्रभाव
यह खण्डग्रास चंद्रग्रहण श्रवण नक्षत्र तथा मकर राशि में होने से इस राशि व नक्षत्र में उत्पन्न जात को कुछ विशेष कष्टप्रद रहेगा। इनके अतिरिक्त जलीय जीवों, राजनेताओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के परिवार जनों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, मंत्रशास्त्रियों, औषध निर्माताओं,आयुध-शस्त्र, जीवियों, सैनिकों, वृद्ध जनों को नानाविध कष्टों का सामना करना पड़ता है| अतः इस राशि- नक्षत्र वाले जातकों को चन्द्र, राहू व राशि स्वामी शनि के यथाआवश्यक जप,दान आदि करना हितकर रहेगा |
jyotish nidan in hindi, jyotish tips in hindi, jyotish knowledge in hindi, jeevan mantra

No comments:

Post a Comment