Wednesday 9 August 2017

भूकंप के तेज झटकों से कांपा चीन का लोकप्रिय पर्यटक स्थल

बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर सात तीव्रता के भूकंप से दहल उठा। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल पाई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी है और कहा कि यह सिचुआन प्रांत में उत्तर पश्चिम ग्वांगयुवान के पश्चिम 200 किलोमीटर पर आया, जिसका केंद्र 32 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

चाइना अर्थक्वेक नेटवक्र्स सेंटर ने भूकंप की तीव्रता सात मापी और कहा कि इसका केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। सेंटर ने कहा कि भूकंप रात लगभग 9.20 बजे जियुझैगोयू या जियुझाई घाटी के पास आया।

इलाके में जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिल पाई है। इस इलाके में अक्सर भूकंप आता रहता है। सिचुआन भूकंप प्रशासन ने कहा कि भूकंप का केंद्र नगावा जिले में था, जहां जातीय तिब्बतियों की घनी बस्ती है।
breaking hindi news world, top hindi news of world, latest news headlines in hindi, top breaking news in hindi, world top hindi news today

No comments:

Post a Comment